रात में घर से बाहर गए व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या
जबलपुर : ग्वारीघाट में नर्मदा नदी के नाव घाट के समीप एक व्यक्ति की हत्या कर आरोपी फरार हो गए,सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना ग्वारीघाट में दिनंाक 28-8-24 की देर रात्रि में नमर्दा नदी नाव घाट के पास मारपीट होने की सूचना पर पहुचंी पुलिस को एक व्यक्ति घायल अवस्था मिला जिसके परिजनों को सूचना देते हुये 100 डायल वाहन द्वारा घायल को मेडिकल कालेज ले जाया गया जहाॅ मोहनलाल तिवारी उम्र 52 वषर् निवासी श्याम बेण्ड वाली गली लाडर्गंज ने बताया कि वह हलवाई का काम करता है उसका छोटा भाई सुमित उफर् सोनू तिवारी अपने परिवार के साथ घर के नीचे हिस्से मे एवं वह अपने परिवार के साथ उपर के हिस्से में रहता है दिनंाक 27-8-24 की रात लगभग 11-30 बजे उसका भाई सोनू अपनी पत्नी अपूवार् तिवारी से बोलकर गया कि थोडी देर से आता हूॅ लेकिन रात में घर पर नहीं आया।
मेडकिल में मौत
वहीं मृतक के बड़े भाई ने बताया की रात लगभग 3 बजे ग्वारीघाट से डायल 100 से फोन आया कि सुमित तिवारी को ग्वारीघाट में वायें पैर की जांघ के पास चोट आयी है जिसे उपचार हेतु मेडिकल लेकर जा रहे हैं वह एवं उसका भांजा अमन पाण्डे दोनों मेडिकल पहुॅचे उसके भाई सुमित उफर् सोनू उम्र 35 वषर् को डाक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया, उसने अपने भाई सोनू को देखा सोनू का शरीर खून से लतपथ था, वायें पैर की जांघ के पीछे तरफ वायेें किसी तेज धारदार हथियार से 2 जगह गहरी चोट तथा चेहरे पर वायें तरफ एवं टुढ्डी में चोट थी। नावघाट नमर्दा जी के किनारे ग्वारीघाट मे किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके भाई सुमित उफर् सोनू को जान से खत्म करने की नियत से धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है। वहीं पुलिस ने रिपोटर् पर आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
टीम गठित