बे मौसम बारिश से धान की फसल हुई तबाह, अन्नदाता की मेहनत गईं बेकार

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – बेमौसम बारिश के चलते लगातार दो दिन में हुई बारिश के बाद अब धीरे-धीरे नुकसानी के मंजर सामने आ रहे हैं!बहोरीबंद विकासखंड से खेतों के खेतों में बड़ी मात्रा में पानी भर जाने के दृश्य सामने आ रहे हैं। इन दिनों किसानों ने फसल कटाई कर धान के पुंज खेतों में रखे दिए हैं। बारिश से खेतों में पानी भर गया और रात भर धान के पुंज पानी में डूबे हैं। किसानों की आधे से अधिक फसलों के दाने काले पडऩे की जानकारी किसान दे रहे हैं। जिन्हें अब मजबूरन औने पौने दामों में अपनी फसल विक्रय करनी पड़ेगी।वहीं मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की चेतावनी जारी की है। अभी आगामी दो दिनों तक बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। लगातार बारिश से धान की कटाई पूरी तरह रुक गई है। किसानों की चिंता बढ़ गई है।

फसल सड़ने की बढ़ी आशंका

बहोरीबंद विकासखंड की ग्राम पंचायत कुआँ मै खेतों मै पानी भर गया है!फसले पानी मै लेट गईं हैं!कृषक अमित साहू ne 20 एकड़, राकेश नायक ने 15 एकड़ , भजूं नायक ने 10 एकड़, सुखलाल साहू ने 10 एकड़ किशन नायक ने 20 एकड़ व रामसुजान साहू ने 10 एकड़ भूमि पर धान की बोवनी की थी!बारिश होने से खेतों मै जलभराव हो गया हैं!
इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों मै भी हजारों बीघा में बोई गई धान की फसल प्रभावित हुई है। कई किसानों के खेतों में पानी भर गया है, कटाई के लिए तैयार खड़ी फसलें बर्बाद होने की कगार पर हैं। किसानों ने बताया कि उनकी फसल को 40 से 50 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। क्षेत्र के कई गांवों में जिन किसानों ने पहले ही कटाई कर ली थी और फसल को खेत के किनारों या खलिहान में रखा था, उनकी धान भी लगातार भीगने से सडऩे लगी है। किसानों ने बताया कि उनकी कटी हुई धान बारिश में पूरी तरह भीग चुकी है और यदि मौसम जल्द साफ नहीं हुआ तो पूरी फसल खराब हो जाएगी।

किसानों ने की मुआवजे की मांग

बहोरीबंद विकासखंड क्षेत्र ke किसानों ने सरकार से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द फसल क्षति का आंकलन कर मुआवजा घोषित करें। उनका कहना है कि यदि समय पर आर्थिक सहायता नहीं मिली, तो यह नुकसान उनके परिवारों की आजीविका पर गंभीर असर डालेगा। किसानों ने बताया कि बेमौसम बारिश से उनकी धान पूरी तरह भीग चुकी है। अनाज में नमी बढ़ गई है, दाना काला पडऩे लगा है। कटाई के लिए अगले सात दिनों तक खेत में जाना भी मुश्किल है। ऊपर से अगली फसल भी अब देरी से होगी।

विधायक ने मुख्यमंत्री से की फसल क्षति नुकसान सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग

विधायक प्रणय पांडेय के द्वारा बारिश से धान की फसल को हुये नुकसान की भरपाई किसानों को हो सके इसके लिए समूचे बहोरीबंद विधानसभा मै फसल क्षति नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की हैं!
वही विधायक प्रणय पांडेय ने बताया कि बारिश से धान की फसल को नुकसान होने की बात सामने आ रही है। कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की टीमें प्रभावित इलाकों में पहुंचकर नुकसान का आंकलन करें इसके लिए एसडीएम को निर्देशित किया गया हैं!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें