उफ ये गर्मी,इंसान की तो छोड़ो ट्रांसफार्मर के लिए भी लगाने पड़ रहे कूलर 

इस ख़बर को शेयर करें

उफ ये गर्मी एक तरफ जहां प्रचंड गर्मी के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है वहीँ दूसरी तरफ ट्रांसफार्मरों को कूलर लगाने पड़ रहे है,और यही वजह है कि एक इंसान से ज्यादा ट्रांसफार्मरों का ख्याल रखा जा रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कैसे हो सकता है? लेकिन ये सच है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग ट्रांसफार्मरों को खराब होने से बचाने के लिए अस्थायी इंतजाम किया जा रहा है. लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज पावर हाउस में चार कूलर लगाए गए हैं.इसके अलावा बिजली विभाग ने अन्य पावर हाउस में भी ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए कई बड़े कूलर लगाए हैं. गर्मी के कारण तापमान सामान्य से अधिक बढ़ रहा था, जिससे ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायतें बढ़ गई थीं. हालांकि, कूलर लगाने के बाद ट्रांसफार्मर का तापमान करीब 10 डिग्री कम हो गया है. वहीं अमेठी में हीट हो रहे ट्रांसफॉर्मरों को ठंडा रखने के लिए उनपर लगातार पानी डाला जा रहा है, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हालांकि विद्युत संविदाकर्मी लाइनमैन जान जोखिम में डालकर ट्रांसफॉर्मर को ठंडा करने में जुटे हुए हैं. हर आधे घंटे बाद ट्रांसफार्मर को ठंडा किया जा रहा है.

रेड अलर्ट जारी 

बता दें कि आगामी दो दिनों तक प्रदेश के अधिकतम तापमान के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होने वाली है. मौसम विभाग ने बताया है कि कुछ दिनों तक समूचे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा और साथ ही लू को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया है. वहीं मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 30 मई से यूपी में मौसम का मिजाज बदल सकता है. पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बारिश की मौसम विभाग ने संभावना जताई है.


इस ख़बर को शेयर करें