सवारी से भरी बस पलटी 18 यात्री घायल 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :सवारी से भरी बस पलटते ही चीख पुकार मच गई घटना में 18 यात्रियों के घायल होने की बात बताई जा रही है।

चालक की लापरवाही से पलटी बस 

मामला कुण्डम थाना क्षेत्र के पड़रिया ग्राम का है जहां पर  दिनंाक 27-5-24 की शाम ग्राम पड़रिया रिपटा टेक मे एक बस पलटने की सूचना पर   पहुॅची पुलिस को रामकरन यादव उम्र 35 वषर् निवासी ग्राम सिलहरी थाना शाहपुर जिला डिण्डौरी ने बताया कि मजदूरी करता है दिनांक 27-5-24 को अपनी पत्नी सरोज बाई यादव, चाची शिया बाई यादव के साथ दोपहर लगभ 2-30 बजे शहपुरा बस स्टेण्ड से डिण्डौरी जबलपुर जाने वाली हषर् बस मे बैठकर जबलपुर पाटन गरमी की उड़द फसल की कटाई करने जा रहे थे जैसे ही ग्राम पड़रिया रिपटा टेक के पास पहुॅचे तभी बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0864 का चालक बस को तेज गति लापरवाही से चलाते हुये ले जा रहा था जिसे बस मे बैठी सवारियों ने बस धीमी चलाने के लिये कहा बस का चालक नहीं माना और तेज गति लापरवाही से चलाते हुये पड़रिया रिपटा टेके के पास बस को रोड़ की पट्टी से उतारकर बस केा पलटा दिया ।

ये हूए घायल 

वहीं घटना में रामकरन यादव और उसकी पत्नी सरोज बाई साथ ही मां शिया बाई सहित बस में बैठी हीरा बाई यादव, प्रियंका यादव, कृष्णा बाई यादव, सरस्वती यादव, सुशीला बाई यादव, बसंती बाई यादव, विनीता गोंड़, राकेश यादव, गंगोत्री यादव, लल्ली बाई धुवेर्, नीलेश पटैल, विनोद पटैल, नितिन कुमार श्ुाक्ला, सुषमा सिंह, हरि सिंह, को चोटे आयीं हैं।   बस का चालक बस से उतरकर भाग गया। रिपोटर् पर धारा 279, 337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


इस ख़बर को शेयर करें