मवेशीयों को आवारा छोड़ना पशु पालको को अब पड़ेगा भारी, जुर्माना अधिरोपित करने के साथ दर्ज होगी एफआईआर

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : स्लीमनाबाद तहसील के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग और मुख्य सड़क मार्गों में गौवंश के विचरण और बरसात के मौसम में पशुओं के सड़कों में जमावड़े से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम और गोवंश को सुरक्षित करने के उद्देश्य से स्लीमनाबाद तहसील में सड़कों से पशुओं को हटाने की विशेष मुहिम शुरू की गईं!

बैठक में लिया गया निर्णय 

सबसे पहले ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद भवन मे बैठक आयोजित हुई!जिसमें एसडीएम राकेश चौरसिया,उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ आर के सिंह,जनपद सीईओ अभिषेक कुमार, नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव, थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया, एसडीओ शिवम सोनी, उपयंत्री आरती पाल, एडीओ जे पी दीवान सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक उपस्थित रहे!

एसडीएम ने दिये ये निर्देश 

एसडीएम राकेश चौरसिया ने कहा कि सड़कों पर घूमने वाले गौवंश को गौशालाओं और अस्थाई तौर पर बनाए गए गौ-आश्रय स्थलों में रखने की व्यवस्था की जाय। सड़कों पर विचरण करने वाले गौवंश को स्थानीय पंचायतों के वालेंटियर्स की मदद से गौशालाओं और गौ-आश्रय स्थलों में रखवायें, जहां इनके चारा- पानी के इंतजाम का दायित्व संबंधित पंचायतें निभायें!

दुर्घटनाओं का बना रहता है खतरा 

क्योंकि बरसात के  मौसम में अधिकतर मवेशी सड़कों पर बैठे ज्यादा दिखते हैं। जो दुर्घटना ओं की बड़ी वज़ह बनते हैं। साथ ही जानवर भी कई बार हादसे का शिकार हो कर या तो मर जाते हैं या फिर दुर्घटना के कारण भयावह पीड़ा और कष्ट झेलते हैं। अधिकारी इस कार्य को आपसी सहयोग और समन्वय से संपादित करें।ताकि सुरक्षित आवागमन के साथ- साथ गौवंश को भी सुरक्षित किया जा सके।

पशु पालको के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर –

जनपद सीईओ अभिषेक कुमार ने ग्राम पंचायतों मे मुनादी कराने के निर्देश सरपंच, सचिव व रोजगार सहायको को दिए!साथ ही यह भी सख्त लहजे मे कहा कि यदि पशु पालक फिर नहीं मानते ओर मवेशियों को आवारा छोड़ रहे तो ग्राम पंचायते संबंधित पशु पालको के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई अधिरोपित करें ओर थाना मै जाकर एफआईआर भी दर्ज कराये!

यहाँ की गई है व्यवस्था 

बहोरीबंद जनपद क्षेत्र अंतर्गत  6 गौशालाओं के अलावा बहोरीबंद व भरदा बडखेरा में गौवंश को रखने की व्यवस्था की गई है।साथ ही गुरुवार को छपरा भी गौ वंश रखने के लिए दो स्थलों को चयनित किया गया है!

आवारा मवेशियों को मार्गो से हटाने सड़कों पर उतरे अधिकारी

ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद भवन मे आयोजित हुई बैठक के बाद एसडीएम, जनपद सीईओ, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी -कर्मचारी राष्ट्रीय राजमार्ग व मुख्य मार्ग पर निकले!जहाँ गौवंशो को मार्गो से हटाकर पिकअप वाहनों पर लोडकरवाकर पड़वार गौ शाला मे छुड़वाया गया!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें