नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, धूमधाम से मना भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद- नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की।हाथी घोड़ा पालकी मदन गोपाल की।मथुरा मैं जन्मे कन्हैया यशोदा घर बाजे बधाइया।ऐसे एक से बढ़कर एक मंगलमय गीतों की गूंज के बीच सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मना।

कृष्ण मंदिरों मैं दिनभर विविध धार्मिक कार्यक्रम

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर समूचे बहोरीबंद विकासखण्ड क्षेत्र के श्रीकृष्ण मंदिरों मैं दिनभर विविध धार्मिक कार्यक्रम का सिलसिला जारी रहा।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों को भी आकर्षक साज-सज्जा से सुसज्जित किया।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर स्लीमनाबाद स्थित सिंहवाहिनी मंदिर मे विराजित भगवान श्रीराधे-कृष्ण का भव्य श्रृंगार किया।

9 बजे बाल गोपाल का अभिषेक

प्रात 9 बजे बाल गोपाल का अभिषेक किया गया ।साय 3 बजे महिला मंडल के द्वारा भजन-संकीर्तन के साथ रामचरित मानस पाठ किया गया।वही रात्रि बजरंग रामायण मंडल के द्वारा रामचरित मानस पाठ गायन किया गया!साथ ही महाआरती कर प्रसाद वितरण वितरण किया गया।
हरिदास ब्रजधाम कोहका मैं भी विशाल भंडारा आयोजित हुआ।जहाँ बड़ी संख्या लोगो ने पहुँचकर प्रसाद ग्रहण किया।

लघु वृन्दावन धाम मैं उमड़ा भक्तो का सैलाब-

लघु वृन्दावन धाम बांधा इमलाज मैं भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए।प्रात 8 बजे भगवान का पूजन अभिषेक किया गया।प्रात 11 बजे से सदभावना रामायण मंडल हरदुआ के द्वारा मधुर संगीतमय भजन श्रंखला व मानस मंडल देवरी हटाई के भजन गायको द्वारा भजन संकीर्तन आयोजित किया गया।दिनभर भक्तो का सिलसिला भगवान श्रीकृष्ण के पूजन अर्चना के लिए लगा।भक्तो ने पूजन अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।

विराजित हुई श्रीकृष्ण प्रतिमाएं-

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ग्रामीण अंचलों मैं सार्वजनिक समितियों के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमाओं को विराजित किया गया।जहां 10 दिनों तक भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति आराधना मैं लोग रमे रहेंगे।वही घरो मैं भी भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमाये विराजित की गई।

 


इस ख़बर को शेयर करें