मुख्‍यमंत्री की मंशा के अनुरूप क्षेत्र के औद्योगिक विकास को मिलेगी गति

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :निवेशकों को निवेश परियोजनाओं को क्रियान्वित करने में जरूरी सुविधायें, सहायता और सिंगल विंडो के जरिये सभी आवश्यक अनुमतियां उपलब्ध कराने के लिये मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश के पहले निवेश प्रोत्साहन केंद्र का शुभारंभ आज कलेक्टर कार्यालय जबलपुर में किया गया । सर्व सुविधायुक्‍त और सुसज्जित कक्ष में स्‍थापित किये गये इस निवेश प्रोत्साहन केंद्र का शुभारंभ सांसद श्री आशीष दुबे, विधायक सर्वश्री अशोक रोहाणी, सुशील कुमार तिवारी इंदु, डॉ अभिलाष पांडे एवं संतोष वरकडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा गोंटिया, भाजपा के नगर अध्यक्ष  प्रभात साहू एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर शहर के प्रमुख उद्योगपति एवं उद्योग संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे।जिला स्तर पर प्रदेश के पहले निवेश प्रोत्साहन के शुभारंभ समारोह के बाद कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित समारोह में सभी जनप्रतिनिधियों एवं उद्योग संघों के पदाधिकारियों के समक्ष इस केंद्र के माध्यम से निवेशकों को दी जाने वाली सुविधाओं और निवेश परियोजनाओं के क्रियान्वयन में दी जाने वाली सहायता पर प्रजेंटेशन दिया गया। समारोह को जनप्रतिनिधियों ने संबोधित भी किया और मुख्यमंत्री की मंशा को पूरा करने प्रदेश में सबसे पहले जबलपुर में निवेश प्रोत्साहन केंद्र प्रारंभ करने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

जबलपुर को तेजी से बढ़ता और बदलता हुआ शहर

सांसद  आशीष दुबे ने अपने संबोधन में जबलपुर को तेजी से बढ़ता और बदलता हुआ शहर बताते हुये कहा कि मौजूदा समय मे उद्योग जगत को निवेश के लिये कहीं अनुकूल वातावरण दिख रहा है तो वह जबलपुर और महाकौशल क्षेत्र है। उन्‍होंने कहा कि इसे देखते हुये निवेशकों को उद्योगों की स्थापना के लिये आवश्यक अनुमतियां और अनापत्तियां प्राप्त करने में मदद के लिये सिंगल विंडो की जरूरत महसूस की जा रही थी, जिसे कलेक्टर कार्यालय में स्‍थापित निवेश प्रोत्साहन केंद्र पूरी करेगा। सांसद श्री दुबे ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का जबलपुर और महाकोशल के औद्योगिक विकास को प्रस्थमिकता देने के लिये आभार व्यक्त करते हुये जबलपुर और इसके आसपास उद्योगपतियों की बढ़ती रुचि को देखते हुये यहां नये औद्योगिक क्षेत्रों की तलाश की जरूरत बताई। सांसद ने कहा कि जबलपुर का औद्योगिक विकास तेजी से हो और यहाँ निवेश की बड़ी परियोजनाएं आयें, इसके लिये जनप्रतिनिधियों और स्थानीय उद्योगपतियों को मिलकर सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना से काम करना होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुरूप प्रदेश में सबसे पहले जबलपुर में निवेश प्रोत्साहन केंद्र की स्थापना के लिये कलेक्टर दीपक सक्सेना को साधुवाद दिया।विधायक  अशोक रोहाणी ने अपने संबोधन में उद्योगपतियों को निवेश परियोजनाओं के क्रियान्वयन में सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में निवेश प्रोत्साहन केंद्र को एक अच्छी पहल बताया। श्री रोहाणी ने कहा कि आने वाले समय में इसके अच्छे परिणाम देखने मिलेंगे। उन्होंने जबलपुर में औद्योगिक विकास की अपार सँभावनायें को देखते हुये सभी जनप्रतिनिधियों एवं उद्योग संघों से मिलजुलकर निवेशकों को आमंत्रित करने का आग्रह किया।विधायक  सुशील तिवारी इंदु ने समारोह को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का जिलों में निवेश प्रोत्साहन खोलने के निर्णय के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जबलपुर में खुले निवेश प्रोत्‍साहन केंद्र से निश्चित रूप से इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। श्री तिवारी ने आश्वस्त किया कि सभी जनप्रतिनिधि एक टीम के रूप में जबलपुर को औद्योगिक विकास के लिये प्रयास करेंगे।विधायक अभिलाष पांडे ने कहा कि निवेश प्रोत्साहन केंद्र की सबसे पहले शुरुआत कर जबलपुर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की प्रदेश के तेजी से औद्योगिक विकास की मंशा को पूरा करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि निवेश प्रोत्साहन केंद्र की मदद से निवेशकों को परियोजनाएं स्थापित करने में सहूलियत होगी और यह क्षेत्र के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। विधायक  संतोष वरकडे ने भी अपने संबोधन में जबलपुर में औद्योगिक विकास की बड़ी संभावनाओं को देखते हुये निवेश प्रोत्साहन केंद्र के शुभारंभ को अच्छा कदम बताया और इसके लिये कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा दिखाई गई तत्परता की सराहना की।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें