प्रीमियम राशि जमा न करने पर सिहोरा में 19 दुकानों को नगर पालिका ने किया सील 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :प्रीमियम राशि जमा न करने पर सिहोरा में 19 दुकानों को सील कर दिया गया ,नगर पालिका द्वारा सील की गई दुकानों में स्टेडियम के सामने की 9 ,सब्जी मंडी की 3, पुराना बस स्टैंड की 3 ,राजू स्वालम्बन नया बस स्टैंड गुमटी की 4 दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई,नगर पालिका अधिकारियों का कहना है की आंगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।

प्रीमियम राशि जमा न करने पर की गई कार्यवाही 

किराया दारों द्वारा समय पर प्रीमियम राशि जमा न करने पर नगर पालिका द्वारा 19 दुकानों को सील कर दिया गया,बताया जा रहा है की शाशन के आदेशानुसार नगर पालिका स्वामित्व की निर्मित दुकान की प्रीमियम राशि एवं किराया बाकी होने की स्थिति में अनुविभागीय अधिकारी अर्चना कुमारी के निर्देशन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नमन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में नगर पालिका के अमले ने पुराना बस स्टैंड दुकान, स्टेडियम के सामने नवनिर्मित दुकानो पर सीलिंग की कार्यवाही करते हुए किराया न जमा करने पर दुकान राजसात कर पुनः नीलाम किए जाने हेतु सुचित किया गया पूर्व में भी संबंधित दुकानदारों को नोटिस जारी कर तथा मुंनादी के माध्यम से सूचित किया गया था । विदित हो निकाय की प्रीमियम राशि एवं किराया राशि 13704890 ₹ वकाया है। बकायादारो के विरुद्ध निकाय की अमले द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है ।

ये रहे उपस्थित 

वहीं कार्यवाही के दौरान सुशील वर्मा रा०नि०, रवि वर्मन, देवी साहू, अयुव, संतोष तिवारी इस्लाम राजकुमार बैगा, द्वारका कोरी, भैयाजी दुवे, अंनत नामदेव अमन, प्रदीप, गौस खान, संजय पाठक उपस्थित रहे।


इस ख़बर को शेयर करें