हाइवे मै संचालित ठाकुर ढाबा से हो रही सरकारी धान की हेराफेरी

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अंतिम दौर पर है!लेकिन परिवहन की आड़ मै सरकारी धान की हेराफेरी व्यापक स्तर पर हो रही है!ट्रक चालक ढाबो पर सरकारी धान का विक्रय कर मोटी रकम कमा रहे है!फिर ढाबा मालिक भी उक्त सरकारी धान व्यापारियों को विक्रय कर मोटी रकम कमाते है!

ढाबा में धान की हेराफेरी 

बुधवार की मध्यरात्रि खाद्य विभाग के सहायक आपूर्ति अधिकारी पीयूष शुक्ला को सरकारी धान हेराफेरी की सूचना मिलने पर स्लीमनाबाद हाइवे मै संचालित ठाकुर ढाबा पर दबिश दी गईं!जहाँ ठाकुर ढाबा संचालक झल्लू सिंह सरकारी धान की चोरी करते पकड़ा गया!एएसओ ने पिकअप वाहन मै लोड 14 बोरी सरकारी धान जो 5 क्विंटल 60 किलो सहित  जब्त कर स्लीमनाबाद के भोलाराम वेयर हॉउस मै खड़ा कराया गया ओर ठाकुर ढाबा के मालिक से सघन पूछताछ की गईं!उक्त धान जो जब्त की गईं वह सिलोड़ी खरीदी केंद्र की थी!जब्त की गईं 5 क्विंटल 60 किलो धान की सरकारी क़ीमत 12 हजार 880 रूपये है!सहायक आपूर्ति अधिकारी पीयूष शुक्ला ने बतलाया कि स्लीमनाबाद हाइवे मै संचालित ठाकुर ढाबा मै सरकारी धान की हेराफेरी की लगातार शिकायते प्राप्त हो रही थी!बुधवार को भी जानकारी लगी तों दबिश दी गईं!जहाँ ट्रक चालक सड़क मार्ग के किनारे धान की बोरियां उतारकर चले गए थे, जहाँ ठाकुर ढाबा मालिक धान को व्यवस्थित करने मै लगा हुआ था जिसे रंगे हाथ पकड़ा गया!जिसमें बताया गया कि उक्त धान की राशि ढाबा मालिक के द्वारा 9 हजार रूपये ट्रक चालक को दी गईं है!पंचनामा कार्रवाई कर धान जब्त कर ली गईं है!साथ ही सिलौड़ी खरीदी केंद्र की धान थी जो परिवहन के लिए जा रही थी!उक्त मामले मे खरीदी केंद्र प्रभारी से पूछताछ की जाएगी!
मामले की सभी पहलुओं पर जाँच कर ठाकुर ढाबा संचालक झिल्लू सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी!

परिवहन की आड़ मै चल रहा बड़ा खेल 

खरीदी केंद्रों से जब सरकारी धान परिवहन के लिए भेजी जाती है तों इसमें बड़ा खेल साठगाठ से चल रहा है!
रास्ते मै ही मिलीभगत कर सरकारी धान विक्रय की जाती है!इस काले कारोबार मै ट्रांसपोर्ट्स की भी मिलीभगत की आशंका है!क्योंकि 10 जनवरी 2025 को भी तेवरी निवासी मनीष असाठी जो गल्ला व्यापारी है उसके घर से 350 सरकारी खाली बोरियां जब्त की गईं थी!जो ढीमरखेड़ा  विकासखंड के खरीदी केंद्रों की थी!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें