नुक्कड़ नाटक व जागरूकता रैली से दिया गया एड्स से बचाव का संदेश

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार एड्स की जागरूकता के लिए साप्ताहिक गतिविधियाँ कॉलेज स्तरों पर चल रही है!सोमवार को स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद मै राष्ट्रीय सेवा योजना व रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान मै जागरूकता रैली व नुक्कड़ नाटक से एड्स बचाव का संदेश दिया गया!जागरूकता रैली महाविद्यालय प्रांगण से शुरू हुई जो थाना भ्रमण करते हुए स्लीमनाबाद नगर का भ्रमण किया!
जागरूकता रैली मै छात्र -छात्राओं ने उत्साह पूर्वक नारे लगाए व एड्स से संबंधित भ्रान्तियां को दूर करने के लिए संदेश दिए!एड्स से बचाव, जीवन की सुरक्षा जैसे नारों से पूरे स्लीमनाबाद का माहौल जागरूकता से भर दिया!
साथ ही नुक्कड़ नाटक से भी एड्स से कैसे बचा जा सकता है उस पर प्रकाश डाला लोगों को जागरूक किया गया!
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ रंजना वर्मा ने एड्स की वैश्विक स्थिति, इसके प्रभाव ओर बचाव के उपायो पर विस्तार से जानकारी दी!कहा कि यह बीमारी मुख्य रूप से असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई का उपयोग, रक्त संक्रमण ओर माता से बच्चें मै प्रसार के माध्यम से फैलती है!उन्होंने जनसमुदाय से आव्हान किया कि एड्स को लेकर भ्रान्तिया ओर गलत जानकारी को दूर करने मै सक्रिय भूमिका निभाएं!वहीं रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ राजेश कुशवाहा नेएच.आई.व्ही एड्स बीमारी से बचाव के लिये  हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। एड्स असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त के आदान प्रदान से एवं एड्स संक्रमित गर्भवती महिला से जन्म लेने वाले शिशु को, आदि कारणों से फैलता है।इस बीमारी का एकमात्र इलाज सिर्फ इसका बचाव ही है। इसलिए इस बीमारी से बचने के लिए इसके कारण, लक्षण एवं बचाव के तरीकों के प्रति लोगों की जागरुकता की अत्यधिक आवश्यकता है। यदि किसी व्यक्ति में एड्स का संक्रमण है तो उसके शरीर में व्याप्त तरल पदार्थों के दूसरे के शरीर में प्रवेश करने से ही एड्स की बीमारी होती है अन्य किसी भी कारण जैसे की संक्रमित व्यक्ति के साथ बैठने, रहने, खाने, वार्तालाप करने, वस्तु के आदान प्रदान आदि अन्य किसी भी कारणों से एड्स नही फैलता है ।हम सभी को एच.आई.व्ही से बचाव के लिये अपनी अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी!इस दौरान प्राचार्या डॉ सरिता पांडेय,डॉ अनिल शाक्य, डॉ शैलेन्द्र जाट, डॉ प्रीत नेगी, डॉ प्रीति यादव, डॉ अशोक पटेल,डॉ भारती यादव सहित महाविद्यालय स्टॉफ व छात्र -छात्राओं की उपस्थिति रही!

 

 


इस ख़बर को शेयर करें