चित्रकला, निबंध व भाषण प्रतियोगिता के जरिये दिया गया स्वच्छताका संदेश

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव /स्लीमनाबाद – स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जन अभियान परिषद के द्वारा अध्ययन केंद्र बहोरीबंद में चित्रकला, निबंध ,भाषण प्रतियोगिता का आयोजन समाजकार्य में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठयक्रम के छात्र/छात्राओं व जनअभियान परिषद के परामर्शदाताओं द्वारा मिलकर किया गया।स्वच्छता अभियान थीम “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” के अनुरूप आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना है।चित्रकला प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु तरह- तरह से शानदार उदाहरण देते हुए लोगो को जागरूक बनाने के संदेश देते हुए चित्रों को प्रदर्शित किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नंदिता लोधी, सुबाला व नीलम तिवारी संयुक्त रूप से रही। दूसरे स्थान पर प्रियंका अग्रवाल व खुशी पाठक तृतीय स्थान पर रूपा सेन ने प्राप्त किया। साथ ही निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आकांक्षा लोधी महक गुप्ता, द्वतीय पूजा पटेल व अनुज सेन तृतीय स्थान पर रहे। इन सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को नवांकुर संस्था पटना रोड द्वारा प्रमाण पत्र व पेन एवम् डायरी देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता मे निर्णायक भूमिका मे  परामर्श दाता उमा अवस्थी, आशीष तिवारी, राम सिंह पटेल रहे ।इस दौरान परामर्शदाता अवधेश बैरागी, राम सिंह पटेल, विनोद सिंह ठाकुर,प्रदीप पटेल, धनीराम लोधी,अनुज सेन, श्रद्धा दुबे, रत्नेश कनोजिया, मुकेश रैदास एवं अन्य छात्र /छात्राओं की उपस्थिति रही।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें