21 वर्ष से अधिक उम्र की विवाहित महिलाओं को लाडली बहना योजना मै किया जाये शामिल
स्लीमनाबाद – प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को बहोरीबंद आये थे!जहाँ जिले की सबसे युवा ग्राम पंचायत तेवरी सरपंच काजल रजक ने मुख्यमंत्री से भेंटकर स्वागत करते ज्ञापन सौंप महत्वपूर्ण मांग की!सौपे गए ज्ञापन से महिलाओं के आर्थिक उन्नति के लिए प्रदेश सरकार महत्वकांछी लाडली बहना योजना चला रहा है!
जिसमें 23 से 60 वर्ष की महिलाओं को शामिल कर लाभ दिया गया!बाद मै 21 वर्ष से अधिक उम्र की विवाहित महिलाओं को योजना मै शामिल कर लाभ प्रदान करने की नियम शर्ते जारी की गईं!लेकिन प्रदेश की नई सरकार गठन के वर्ष भर बीतने को है,अभी तक 21 वर्ष से अधिक उम्र की विवाहित महिलाओं को लाडली बहना योजना मै शामिल करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गईं!इसलिए 21 वर्ष से अधिक उम्र की विवाहित महिलाओ को भी लाडली बहना योजना का लाभ मिले जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक हो!