दमोहनाका में फ्लाईओवर एक्सटेंशन के निर्माण के दौरान हादसा,लोहे का जाल गिरने से मजदूर घायल
जबलपुर :दमोहनाका में फ्लाईओवर एक्सटेंशन के निर्माण के दौरान लोहे का जाल गिरने से एक मजदुर घायल हो गया।बताया जा रहा है की दमोह नाका में फ्लाईओवर एक्सटेंशन के निर्माण स्थल पर एक पिलर के लिये लोहे के सरियों से जाल बनाया जा रहा था लेकिन जाल खड़ा करते समय एक तरफ झुक कर गिर गया ।
इस हादसे में एक मजदूर के हाथ में खरोंच आई है । मजदूर का नाम सुरेश प्रजापति बताया जा रहा है जिसे मेट्रो अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई है ।