धान का धन निकालने वाले पर खितौला पुलिस ने किया मामला दर्ज 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :बिना अनुमति धान का धन निकालने वाले पर खितौला पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।

क्या है पूरा मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक खितौला थाना में दिनंाक 12-3-24 की दोपहर लगभग 2-30 बजे सुशील पटैल उम्र 59 वषर् निवासी जुनवानी कला, खितौला ने लिखित शिकायत की कि उसकी अंकित पटैल से अच्छी जान पहचान होने के कारण लेबर की पेमेंट करने हेतु  यूनियन बैंक शाखा पिपरिया में ज्वाईंट खातेदार के रूप में  अपने खाते में जुडा हुआ था  । उक्त खाते से  वषर् 2018 से उसके द्वारा लेनदेन नहीं किया गया उसका 77.20 क्विंटल धान का पैसा 1 लाख 57 हजार 487 रूपये यूनियन बैंक शाखा पिपरिया के खाते में दिनांक 13-1-23 केा भुगतान हुआ था। उक्त भुगतान की राशि 1 लाख 57 हजार 487 रूपये अंकित पटैल द्वारा दिनंाक 14-1-23 को उसे बताये बिना आहरित कर ली गई है । अंकित पटैल से उसके द्वारा दूरभाष के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई तो अंकित पटैल द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा उक्त राशि आहरित कर ली गई है आपके पैसे वापस कर दूंगा उसके द्वारा अंकित के बार बार आग्रह करने के बावजूद उनके द्वारा हीलाहवाली की जा रही है रूपये वापस नहीं कर रहा है। लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 406 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच जारी है।

 


इस ख़बर को शेयर करें