लंगड़ा के सट्टे के अड्डे पर क्राईम ब्रांच और गढा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :कुख्यात सटोरिये विजय लंगड़ा के सट्टे के अड्डे पर दबिश देते हुए क्राइम ब्रांच और गढ़ा पुलिस ने  नगद 7 हजार 200 रूपये एवं सट्टा पट्टी जप्त की है, साथ ही इस दौरान 1 सटोरिया को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए सट्टा खिलवाने वाले कुख्यात सटोरिये विजय यादव उर्फ विजय लंगड़ा की तलाश सुरु कर दी है।

क्या है पूरा मामला 

थाना प्रभारी गढ़ा नीलेश दोहरे ने बताया कि दिनंाक 29-8-24 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखिबर से सूचना मिली कि शातिर सटोरिया विजय लंगडा मेडिकल कालेज मेन गेट के पास कपड़ा दुकान के पीछे सट्टा लिख रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना गढा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये सूरज कोरी पिता कल्याणदास उम्र्र 30 वर्ष निवासी भानतलैया को सट्टा लिखते हुये रंगे पकडा़ गया, कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगद 7 हजार 200 रूपये जप्त करते हुये पूछताछ करने पर सूरज ने विजय लंगडा के कहने पर सट्टा लिखना स्वीकार किया। दोनों सटोरियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट तथा 49 बीएनएस के तहत कार्यवाही करते हुये विजय यादव उर्फ विजय लंगडा की तलाश जारी है।

लँगड़े पर दर्ज है 60 अपराध 

वहीँ उल्लेखनीय है कि विजय यादव उर्फ विजय लंगड़ा निवासी बडा पत्थर गढा थाना गढा का कुख्यात सटोरिया है जिसके विरूद्ध पूर्व से सट्टे एवं मारपीट के 60 अपराध पंजीबद्ध है।

*उल्लेखनीय भूमिका

सटोरिये केा पकड़ने में क्राईम बं्राच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक मुकुल गौतम, राजेश मिश्रा, आशुतोष बघेल तथा थाना गढा के प्रधान आरक्षक प्रेमनारायण, सत्यनारायण आरक्षक पुष्पराज जाट की सराहनीय भूमिका रही।


इस ख़बर को शेयर करें