मझोली में मकान गिरने से हुई दम्पत्ति की मौत पर मिलेगी चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, जिले की मझौली नगर परिषद के वार्ड क्रमांक-बारह में एक मकान की दीवार गिरने की घटना में मृत दंपत्ति के परिजनों को जिला प्रशासन द्वारा राज्य शासन के निर्देशानुसार चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। विधायक  अजय विश्नोई ने मझौली पहुँचकर मृतकों के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना की और उन्हें ढाँढस बंधाया।

घटना के बाद पहुँचे अधिकारी 

वहीं सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पहुँच चुके थे। तहसीलदार मझौली आदित्य जंघेला के मुताबिक दीवार गिरने की घटना में मृत दंपत्ति के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के साथ ही मकान को पहुँची क्षति के लिये भी 30 हजार रुपये की राहत राशि उपलब्ध कराई जा रही है । उन्होंने घटना के बारे में बताया कि बीती रात अशोक दाहिया और विमला दाहिया अपने घर के कच्चे हिस्से में सो रहे थे । रात को तेज बारिश होने से दीवार गिर जाने के कारण उसमें दबकर दोनों की मृत्यु हो गई।


इस ख़बर को शेयर करें