गुप्त गोदावरी में प्रवेश शुल्क में वृद्धि और यात्रियों से लूट,मूकदर्शक बना प्रशासन 

इस ख़बर को शेयर करें

ननकू यादव :सतना :सतना के चित्रकूट राष्ट्रीय धार्मिक पर्यटक संस्थान गोदावरी में वसूली बंद होने के बाद प्रवेश शुल्क में वृद्धि की गई है, दूसरे प्रति से आने वाले यात्रियों को अधिक पैसे देने पड़ रहे हैं। यह वृद्धि यात्रियों के लिए महंगा साबित हो रही है और उन्हें लूटा जा रहा है। प्रशासन की चुप्पी से समस्या और बढ़ रही है।साथ ही हमारे ईमानदार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अभी पिछले महीने में मंच से ऐलान किया था चित्रकूट में कि यहां अवैध वसूली बंद की जाएगी जिससे दूर-दराज से यात्री आ रहे हैं उनमें हमारे चित्रकूट की धार्मिक नगरी का नाम खराब हो रहा है।

10 से बढ़ाकर कर दिया 25 

वहीँ कुछ दिन बाद वहां की वसूली तो बंद हो गई लेकिन गुप्त गोदावरी में प्रवेश शुल्क पहले ₹10 थी अब उसे बढ़ाकर ₹25 कर दी गई जिससे काफी महंगा है ।वाहन के टैक्स से बढ़कर इसमें इजाफा कर दिया गया बात तो वही भाई आखिर मुख्यमंत्री से बड़ा सीएमओ है सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि सीएमओ विशाल सिंह द्वारा अपने प्राइवेट गुंडो को लगाकर अवैधूली कर रहा जिससे हमारे जिले का नाम खराब हो रहा और भाजपा के मुख्यमंत्री का भी नाम खराब हो रहा।

क्या हैं इस समस्या के कारण:

मध्य प्रदेश सरकार की काफी किरकिरी हो रही है।
– प्रवेश शुल्क में वृद्धि से यात्रियों को अधिक पैसे देने पड़ रहे हैं
यात्रियों को लूटा जा रहा है प्रशासन की चुप्पी से बढ़ रही समस्या

जिला प्रशासन को इस अवैध वसूली को तत्काल बंद करना चाहिए जिससे हमारे बाहर से आए हुए यात्री मेहमानों को किसी भी प्रकार की परेशानियां न झेलना पड़े।गुप्त गोदावरी में प्रवेश शुल्क में वृद्धि और यात्रियों की लूट, प्रशासन की चुप्पी से समस्या और बढ़ रही है। प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और यात्रियों को जागरूक करना चाहिए।

 


इस ख़बर को शेयर करें