60 लीटर डीजल सहित डीजल के अवैध कारोबारी गिरफ्तार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :डीजल के अवैध कारोबार में लिप्त 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 60 लीटर डीजल, नगदी 3800 रूपये और कार जप्त करते हुए कार्यवाही की है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कायर्वाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक  बरगी  सुनील नेमा के मागर्निदेर्शन मे थाना बरगी की टीम द्वारा डीजल के अवैध कारोबार में लिप्त 2 आरोपियों को 60 लीटर डीजल सहित पकडा गया है।

यह है पूरा मामला

थाना प्रभारी बरगी  कमलेष चैरिया ने बताया कि आज दिनंाक 4-10-24 को मुखबिर से सूचना मिली कि मानेगांव हाईवे रोड़ के पास 2 युवक एक सिल्वर रंग की कार में अवैध रूप से ज्वलनशील पदाथर् डीजल केनों मे भरकर रखे हुये है जो बेचने के लिये ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी   कार में एक युवक ड्रायवर सीट पर एवं दूसरा युवक ड्रायवर की साईड वाली सीट पर बैठा दिखा, दोनों को घेराबंदी कर पकडा, नाम पता पूछने पर पर ड्रायवर   ने अपना नाम मोहम्मद असगर उम्र 29 वषर् निवासी ग्राम गंगई (बिजोरी) थाना चरगवां   एवं साईड सीट पर बैठे युवक ने अपना नाम सुनील नामदेव उम्र 21 वषर् निवासी मानेगांव बरगी बताया तलाशी लेने पर कार की बीच वाली सीट मे एक नीले रंग की केन  में 60 लीटर डीजल रखा मिला तथा 2 पांच लीटर वाले कुप्पी एवं 2 दस लीटर वाली कुप्पी कुल 4 खाली कुप्पी रखी  एवं एक पीले रंग की सटक जो लगभग 3 फिट है रखी मिली, आरोपियों की तलाशी लेने पर मोहम्मद असगर के पास से नगदी 3800 रूपये रखे मिल। आरोपियेां के कब्जे से कार क्रमांक एमपी 20 एफए 3860 , एक नीले रंग की केन 60 लीटर वाली जिसमें लगभग 60 लीटर डीजल भरा है, 2 पांच लीटर एवं 2 दस लीटर की कुल 4 खाली कुप्पी , एक पीलं रंग की सटक 3 फिट की तथा एवं नगदी 3800 रूपये जप्त करते आरोपियों के विरूद्ध धारा 287 बीएनएस तथा 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कायर्वाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक सुरेश तिवारी, आरक्षक दारा सिंह, अरविन्द सनोडिया की सराहनीय भूमिका रही।

 


इस ख़बर को शेयर करें