हाईरिस्क गर्भवती महिला को मात्र बचाया जा सकता है उपचार से

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – तहसील क्षेत्र स्लीमनाबाद अंतर्गत ग्राम पंचायत बंधी धूरी मे बुधवार को हाईरिस्क गर्भवती का मामला सामने आया!जहाँ हाई रिस्क गर्भवती महिला की जान को बचाने राजस्व, स्वास्थ्य व पुलिस विभाग के अधिकारियो को आगे आना पड़ा!जानकारी मुताबिक ग्राम बंधी धूरी निवासी महिला रानी आदिवासी जो कि 27 वर्ष की थी, जो गर्भवती थी लेकिन हाईरिस्क श्रेणी मे थी!महिला को खून की कमी थी, पीलिया की भी शिकायत थी, पैरो व चेहरे मे सूजन,प्रसूता की उम्र कम एवं हाइट भी कम थी!हाई रिस्क महिला की जानकारी सामने आती ही स्वास्थ्य विभाग की एएनएम व आशा कार्यकर्ता कई दिनों घर मे जाकर समझाइश दी!लेकिन महिला एवं उनके परिजन समझने को तैयार ही नहीं थे!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

नायब तहसीलदार पहुंची पुलिस बल के साथ 

हाई रिस्क गर्भवती महिला को स्थिति गड़बड़ देख एएनएम ने चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवम दुबे को इस पूरे मामले की जानकारी दी!जिसके बाद चिकित्सा अधिकारी ने एसडीएम बहोरीबंद को जानकारी दी!एसडीएम ने नायब तहसीलदार मौसमी केवट को स्वास्थ्य व पुलिस अमले के साथ जाकर हाई रिस्क महिला को उपचार के लिए अस्पताल लाने को कहा!एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार मौसमी केवट, चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवम दुबे पुलिस बल के साथ हाई रिस्क महिला के घर पहुंचें!लेकिन जानकारी लगते ही हाईरिस्क महिला के परिजनो ने महिला को घर से भगा दिया!
नायब तहसीलदार मौसमी केवट व चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवम दुबे की बहुत समझाइश के बाद परिजन माने व हाई रिस्क महिला को सामने लेकर आये!महिला की स्थिति देख बिना किसी लेटलतीफी किये उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद रवाना किया गया!जहाँ हाई रिस्क महिला को भर्ती कर उपचार प्रारम्भ किया गया!इस दौरान सरपंच,हल्का पटवारी, आशा कार्यकर्ता, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता -सहायिका उपस्थित रही!

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें