सिहोरा में आबकारी पर भारी पेकारी,शराब ठेकेदारों पर मेहरबान आबकारी पुलिस विभाग
जबलपुर :ठेकेदार द्वारा गांव -गांव पेकारी के रूप में अवैध शराब बिकवाई जा रही है, हलाकि इस बात की जानकारी आबकारी विभाग को होते हुए भी जानकार भी अनजान बनने का नाटक किया जा रहा है।मामला सिहोरा शराब दुकान सहित मझोली ,पोड़ा ,गोसलपुर का प्रकाश में आया है जहाँ पर पेकारी के रूप में नगर के आदिवासी क्षेत्र एनएच से लगे ढाबों सहित गांव गांव पेकारी के रूप में ठेकेदार द्वारा धड़ल्ले से अवैध शराब बिकवाई बिकवाई जा रही है।
साहब की रसूखी का वीडियो हुआ था वायरल
वैसे तो ऐसे ही हाल पूरे जिले के हैं ही लेकिन कुछ समय पूर्व एक नर्मदा भक्त सामने आया था और नर्मदा किनारे बिकने वाली अवैध शराब के खिलाफ आवाज उठाई थी और रसूखदार साहब का वीडियो भी वायरल हुआ था जिसकी पूरे जिले में चर्चा रही कि क्या यहीं है जबलपुर के सहायक आबकारी आयुक्त ?
सिहोरा मझोली पोड़ा गोसलपुर में पेकारी पर मेहरबान आबकारी पुलिस
लेकिन आज हम बात ग्रामीण अंचलों की करेंगे,सुरुवात करते हैं मझोली ,पोड़ा, सिहोरा और गोसलपुर से जहाँ पर शायद ही ऐसा कोई गांव होगा जहां पर ठेकेदार द्वारा पेकारी के रूप में अवैध शराब न बिकवाई जा रही हो अब यदि सरकारी आदेश को देखा जाये तो अवैध शराब पर कार्यवाही करने के लिए आबकारी विभाग और पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं उसके बाद भी सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाकर पेकारी के रूप में ठेकेदारों द्वारा जगह -,जगह धड़ल्ले से अवैध शराब बिकवाई जा रही और जिम्मेदार आबकारी और पुलिस विभाग तमाशबीन बनकर तमाशा देख रहे हैं।अब ऐसे में क्या समझा जाये कि जिनके कंधों में इन अवैध शराब दुकानों को बंद करवाने की जिम्मेदारी थी वो कुम्भकर्णी नींद सो रहे हैं।साथ ही इन ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब पर कार्यवाही सिर्फ एक रश्म अदायगी बनकर रह गई है।
पालन ही नहीँ करवाना तो आदेश क्यों
एक तरफ तो प्रदेश सरकार द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही करने के आदेश जारी किए जाते हैं,तो वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों की जानकारी में ही पेकारी रूपी अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है ,और सिहोरा का आबकारी विभाग छुटमुट कार्यवाही करके अपनी ही पीठ थपथपा रहा है ।यदि ऐसे ही चलता रहा तो क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार और बढ़ जायेगा ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।