गाना बजाने से मना करने पर गुंडई,मार दी चाकू 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :तेज आवाज में गाना बजा रहे पड़ोसी के किराया दारों को पड़ोस के युवकों द्वारा गाना धीमा बजाने की बात पर इतना गुस्सा आया की आरोपियों ने युवकों के साथ मारपीट करते हुए चाकू से प्राण घातक हमला कर दिया,

मदनमहल में मारपीट 

मामला थाना मदनमहल का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिनंाक 24-8-24 की रात्रि कालीमठ मदनमहल में ललित गुप्ता के मकान के सामने मारपीट  में घायल हुये युवक थाने आये जिन्हें तत्काल उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया जहाॅ से तीनों केा मेडिकल काॅल्ेाज रेफर किये जाने पर मेडिकल काॅलेज ले जाया गया जहाॅ आयुष दाहिया उम्र 20 वषर् निवासी रजक हेल्थ क्लब के सामने कालीमाठ ने बताया कि वह वेटर का काम करता है उसके पड़ौस में ललित गुप्ता के मकान में किराये से रहने वाले लड़के काफी तेज आवाज में साउण्ड बाक्स मे गाना बजा रहे थे तो वह अपने दौस्त विवेक विश्वकमार् के साथ जाकर लड़कों को तेज आवाज में गाना बजाने से मना किया तो किराये से रहने वाले लड़के उसके एवं उसके दोस्त के साथ गाली गलोज कर  करने लगे तथा हाथ मुक्कों से मारपीट करते हुये गेट के बाहर आकर भी बार बार मारपीट करने लगे ,

मामूली बात पर मार दी चाकू 

वहीं फरियादी ने पुलिस को बताया की उसका भाई सचिन दाहिया , हषिर्त विश्वकमार् बीच बचाव करने लगे तो उन्हीं लड़कों मे ंसे किसी ने जान से मारने की नियत से उसे , सचिन दाहिया एवं हषिर्त विश्वकमार् को चाकू मार दिया उसे सीने, सचिन को पेट, जांघ, हषिर्त को जांघ में चोट आ गयी है।

पुलिस ने किया मामला दर्ज 

वहीं रिपोटर् पर पुलिस ने धारा 296, 115(2), 109, 3(5)बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

 


इस ख़बर को शेयर करें