सिहोरा में सड़क पर पड़े कागज उठाते ही बदमाशो ने पार कर दिए 90 हजार रुपये
जबलपुर :बैंक से पैसे निकालकर मोटरसाइकिल से खाद लेने जा रहे एक व्यक्ति को पहले तो पीछे से किसी ने आवाज लगाई और बोला कि आपके कुछ कागज सड़क पर गिर गए हैं, और जैसे ही वह सड़क पर पड़े कागज देखने के लिए गाड़ी से उतरा उसी दौरान बाइक सवार बदमाश गाड़ी के हैंडल में रुपयों से भरी पालीथीन लेकर फरार हो गए।
महाराष्ट्र बैंक से रुपये निकालकर जा रहा था खाद गोदाम
मामला सिहोरा थाना के कुरो रोड़ का है, पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा में दिनंाक 23-8-24 की रात्रि राजकुमार पटेल उम्र 50 वषर् निवासी गढ़चपा थाना खितौला ने रिपोटर् दजर् कराई कि उसके बेटे तुमेश पटैल का खाता महाराष्ट्र बैंक सिहोरा मे है जिसके खाते मे मूंग विक्रय के लगभग 1 लाख 88 हजार रूपये जमा हुये थे । खाद लेने तथा लेवर पेमेंट करने के लिये पैसों की जरूरत होने से दिनंाक 23-8-24 की लड़के तुमेश पटैल ने उसे 90 हजार रूपये का चैक दिया था वह अपने भतीेजे की मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेडबी 1254 से चैक लेकर महाराष्ट्र बैंक सिहोरा आया और चैक के माध्यम से 90 हजार रूपये निकाले एक पालीथीन में जमीन की बही के साथ रख दिया,
पालीथीन में रखे थे रुपये
वहीँ राजकुमार शाम लगभग 4 बजे बैंक से बाहर निकलकर जिस पालीथिन में उसने रूपये तथा बही रखी थी उसे मोटर सायकल के हेण्डल मे टांग दिया और खाद खरीदने के लिये डबल लाॅक गोदाम जो कुरेर् रोड़ सिहोरा जा रहा था,
आपके कागज गिर गए यहां पार कर दिए रुपये
वहीं राजकुमार पटेल जैसे ही शाम लगभग 4-15 बजे कुरेर् रोड़ में बाबा कुरेशी आरा मशीन के पास पहॅुचा तभ्ीा पीछे से एक व्यक्ति की आवाज आई कि आपके कुछ कागजात रोड गिर गये हैं उसने अपनी मोटर सायकल धीमी करके रोका और पीछे मुड़कर देखा रोड पर कुछ कागजात गिरे थे तथा एक मोटर सायकिल मे सवार 2 लोग आगे की ओर निकले, वह अपनी मौटर सायकल से उतरकर रोड़ पर पड़े कागजात उठाने लगा उसी समय मोटर सायकल में सवार दोनो लडके वापस लौटकर उसकी मोटर सायकल के पास आये एवं हेण्डल में टंगे रूपये की पालीथीन को निकालकर गौरी तिराहा तरफ भागने लगे ।तभी वह चिल्लाया पकड़ो पकड़ो तो जाते जाते पालीथीन से उसकी खेत की बही रोड़ पर गिराकर गौरी तिराहा होते हुये पुराना बस स्टेण्ड सिहोरा तरफ भाग गये । अज्ञात 2 व्यक्ति द्वारा उसकी मोटर सायकल के हेण्डल में टंगी पालीथीन में रखे 90 हजार रूपये चोरी कर भाग गये।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
वहीं रिपोटर् पर पुलिस ने 303(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना सुरु कर दी है।