बारिश होते ही लड़खड़ा जाती है विद्युत व्यवस्था,मेंटिनेंस पर उठ रहे सवाल

बेपटरी हो गई विद्युत व्यवस्था
बारिश की रिमझिम फुहारों से ही नगर सहित कई इलाकों की बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई। जंपर उडऩे का सिलसिला जारी है जबकि केबल बाक्स और ट्रांसफार्मर में भी खराबी आने से बिजली सप्लाई में बाधा पहुंची।
बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत
शनिवार को भी दिन भर बिजली की आवाजाही बनी रही। लोगों को लगभग एक पखवाड़े बाद हुई बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली साथ ही रिमझिम से मौसम सुहाना बना है लेकिन यह भी देखने वाली बात है कि जरा सी बारिश ने ही बिजली व्यवस्था को हिला दिया।
इस तरह रहा आज बिजली का हाल
सुबह लगभग एक घन्टे से अधिक विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के बाद दिन भर विद्युत की आवाजाही लगी रही शाम को तो विद्युत वितरण व्यवस्था ने सारी हदें पार कर दी उमस एवं मच्छरों के प्रकोप ने लोगों को परेशान कर दिया।बिजली आपूर्ति ठप होने से कर्मचारी कभी इधर तो कभी उधर मरम्मतीकरण के लिए दौड़ते रहे।
लोगों में आक्रोश
वे पटरी विद्युत वितरण व्यवस्था के चलते लोगों में अब कंपनी के खिलाफ आक्राेश पनपने लगा है।यही नहीं कंपनी की खराब व्यवस्थाओं को लेकर जब भी शिकायत की जाती है तो अफसर भी शिकायतों को तवज्जो नहीं देते हैं। ऐसे में मामूली बारिश के बीच शाम होते ही जहरीले कीड़ों का आतंक उस पर से विद्युत सप्लाई बंद होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
इनका कहना है,
अनेक स्थानों पर लगातार हो रही केवल फाल्ट के कारण विद्युत आपूर्ति में बाधा आ रही है जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जायेगा।
राकेश गढ़वाल
सहायक अभियंता
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण
कंपनी लिमिटेड सिहोरा