रामलला का निमंत्रण ठुकराने वालो को राजनीति से करो बाहर_सांसद वीडी शर्मा

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ); तहसील मुख्यालय बहोरीबंद मैं राजस्व कामकाज हेतु अब लोगो को परेशानी नही होगी।न ही प्रशासनिक अधिकारी_कर्मचारियों को।
राजस्व विभाग का कामकाज अब बेहतर तरीके से संचालित होगा।क्योंकि बहोरीबंद मैं 1 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत राशि से नवनिर्मित हाईटेक एसडीएम कार्यालय बन गया है जो जनता को समर्पित कर दिया गया है।उक्त बातें प्रदेशाध्यक्ष व  खजुराहो सांसद वी डी शर्मा ने नवनिर्मित एसडीएम कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कही।इस दौरान भाजपा विधायक संजय पाठक,प्रणय पांडेय,भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी,जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा,कलेक्टर अविप्रसाद, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन,जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडेय ने क्षेत्रवासियों की मांग पर बहोरीबंद को राजस्व कामकाज के मद्देनजर बड़ी सौगात प्रदान की है।
इसके साथ ही सांसद वीडी शर्मा के द्वारा 5 करोड़ रुपए की अधिक राशि से बहोरीबंद विधानसभा मैं होने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया।जिनमे 89 लाख 77 हजार से  बिलहरी लक्षमण सागर तालाब सौंदर्यीकरण का लोकार्पण भी शामिल रहा।इसके अलावा देवगांव मैं 50 लाख रुपए से अमृत विद्यालय, स्लीमनाबाद मैं 87 लाख रुपए से बनने जा रहे स्टाप डैम,21 लाख से वसुधा पर्यटन हट निर्माण कार्य,मनरेगा योजना से 96 लाख रुपए से रीठी जनपद मैं नवीन तालाब निर्माण कार्य ,ग्राम पंचायत डांग मैं 11 लाख 85 हजार रुपए मनरेगा से चेकडैम और बहोरीबंद की ग्राम पंचायत गौरहा,पाकर ,बरही मैं 55 लाख 67 हजार रुपए मनरेगा से चेकडैम निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।

रामलला का निमंत्रण ठुकराने वालो को राजनीति से करो बाहर-

सांसद वीडी शर्मा ने लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ। भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा हुई।लेकिन कांग्रेस ने प्राण-प्रतिष्ठा मैं शामिल होने का निमंत्रण ठुकरा दिया।ऐसी कांग्रेस पार्टी को देश की राजनीति से बाहर करने का समय आ गया है।
क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नही छोड़ी जाएगी।
इस बार तो कांग्रेस ने खजुराहो से तो मैदान ही छोड़ दिया है।सपा के साथ मिलकर यहां लोकसभा चुनाव लडेगी।
कार्यक्रम से लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी को जिताने का संकल्प लिया गया।वही विधायक प्रणय पांडे ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए निरंतर सहयोग राज्य सरकार की ओर से मिल रहा है।आगामी समय मैं जो भी विकास की कमी है उन्हें भी जल्द पूर्ण किया जाएगा।इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष लाल कमल बंसल,अर्पित अनुरोध अवस्थी, अश्विनी गौतम,एसडीएम राकेश चौरसिया,जनपद सीईओ अभिषेक कुमार,भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेश ब्योहार,दीपू शुक्ला,सतीश नायक,अमित पुरी गोस्वामी,अजीत महोबिया सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

 


इस ख़बर को शेयर करें