मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा,जबलपुर में नियुक्त किये गए सहायक को-आर्डिनेटर 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की 11 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2023 के सुचारू संचालन के लिये संभागायुक्त अभय वर्मा ने सहायक को-ऑर्डिनेटर अधिकारियों की नियुक्ति की है। लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2023 के लिये जबलपुर शहर में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। यह परीक्षा 11 से 16 मार्च तक प्रतिदिन एक सत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी।संभागायुक्त द्वारा परीक्षा के लिये नियुक्त किये गये सहायक को-आर्डिनेटर में उपायुक्त आबकारी कार्यालय के सहायक आबकारी अधिकारी इंद्रजीत तिवारी को शासकीय मानकुंवर बाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के परीक्षा केंद्र का तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी शहरी क्रमांक-एक जबलपुर श्रीमती रीता हरदहा को शासकीय होम साइंस कॉलेज के परीक्षा केंद्र का सहायक को-आर्डिनेटर बनाया गया है। इनके अलावा परीक्षा केंद्र वाली संस्थाओं के प्राचार्यो को ही केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
सहायक को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किये गये अधिकारियों पर जिला कोषालय से प्रश्न पत्र के पैकेट एवं सभी गोपनीय और अगोपनीय सामग्री प्राप्त कर परीक्षा केंद्रों तक पहुँचाने तथा परीक्षा समाप्त होने पर वापस जिला कोषालय में जमा करने की जिम्मेदारी होगी। परीक्षा केंद्रों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने का दायित्व भी सहायक को-आर्डिनेटर का होगा।


इस ख़बर को शेयर करें