उपार्जन केंद्रों मैं परिवहन न होने से उपज का लगा अंबार, कलेक्टर के निरीक्षण व निर्देश के वाबजूद परिवहन मे नहीं दिखाई जा रही तेजी

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- खरीफ विपणन वर्ष 2024-25  मैं समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य चल रहा है।
बहोरीबंद विकासखंड अंतर्गत स्लीमनाबाद तहसील मैं 8 तो बहोरीबंद तहसील मे 16 उपार्जन केंद्र बनाए गए है।उपार्जन केंद्रों मैं खरीदी गई उपज का समय रहते परिवहन भी हो जाये जिससे उपज सुरक्षित हो सके।लेकिन परिवहन की मंथर गति से केंद्रों मैं धान का अंबार लगा हुआ है।जिससे खरीदी प्रभारी परेशान है।जिले के आला अधिकारी भी ध्यान नही दे रहे है। खाद्य विभाग,नान ,सहकारिता व वेयर हाउस कारपोरेशन की लाफ़रवाही खुलकर सामने आ रही है।बहोरीबंद तहसील के 16 खरीदी केंद्रों मे 2319 किसानों से अब तक 22 हजार 784 मिट्रिक टन उपज की खरीदी की जा चुकी है!
वही 9912 मिट्रिक टन का परिवहन हुआ है!अभी भी 12 हजार 872 क्विंटल का परिवहन होना बाकी है!उपार्जन केंद्र चांदनखेड़ा मे 722 मिट्रिक टन, इमालिया केंद्र मे 1090 मिट्रिक टन व खमतरा खरीदी केंद्र मे 1245 मिट्रिक टन धान खरीदी हुई है, लेकिन परिवहन एक भी नहीं हुआ है!
इसी प्रकार केंद्र केवलारी मे 1212 मिट्रिक टन मे से 87 मिट्रिक टन,सिहुडी मे 914 मिट्रिक टन मे 49 मिट्रिक टन ओर बाकल खरीदी केंद्र मे 1258 मिट्रिक टन मे से 188 मिट्रिक टन का ही परिवहन हुआ है!

कलेक्टर के निरीक्षण के निर्देश के वाबजूद नहीं सुधरी व्यवस्था 

गत दिनों कलेक्टर दिलीप यादव धूरी, केवलारी व बाकल खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया था!जहाँ परिवहन की समस्या सामने आई थी!जिस पर कलेक्टर ने नान, सहकारिता व वेयरहाऊसिंग कारपोरेशन के अधिकारियो को परिवहन की गति बढ़ाने सख्त निर्देश दिए थे!जिससे कि परिवहन के अभाव मे खरीदी कार्य प्रभावित न हो!लेकिन बहोरीबंद विकासखंड के उपार्जन केंद्रों मे परिवहन की सुस्त रफ्तार से खरीदी प्रभारी भी परेशान है!जिम्मेदार अधिकारी परिवहन की समुचित व्यवस्था बनाने को सजग नहीं दिख रहे!

इनका कहना है– राकेश चौरसिया एसडीएम बहोरीबंद

बहोरीबंद विकासखंड के उपार्जन केंद्रों मे मै परिवहन की समस्या निरीक्षण के दौरान सामने आई थी।परिवहन के लिए जिले के अधिकारियों व परिवहन एजेंसी को आदेशित किया गया है ।फिर परिवहन मैं लेटलतीफी की जा रही तो संबंधित परिवहन एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें