स्वास्थ्य शरीर के लिए पोषण युक्त आहार का सेवन है जरूरी, पोषण व्यंजनों की हुई प्रदर्शनी,बतलाया गया पोषण का महत्व

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- राष्ट्रीय पोषण माह के तहत एकीकृत परियोजना महिला बाल विकास बहोरीबन्द के द्वारा सेक्टरों में विभिन्न आयोजन ,पोषण मेलों, रैलियों और प्रदर्शनियों के माध्यम से लोगों को पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहा है।अभियान के तहत गुरुवार को स्लीमनाबाद मैं पोषण मेले का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया।जिसमे पोषण व्यंजनों की प्रदर्शनी कर पोषण का महत्व बतलाया गया।पर्यवेक्षक पुष्पा आरख के द्वारा महिलाओं को बतलाया गया कि स्वास्थ्य शरीर के लिए पोषण युक्त आहार जरूरी है।इसलिए पोषण युक्त आहार का सेवन करना चाहिए।साथ ही पोषण देने वाले खाद्य पदार्थों फल और विटामिन मिनरल आदि पोषक तत्व की जानकारी देकर स्वच्छता, साफ सफाई रखने को कहा गया।महिला,बच्चों किशोरी बालिकाओं को पोषण देने वाले विभिन्न सब्जियों और फलों के गुणों को बताया साथ ही बच्चो को मनोरंजन के माध्यम से खेल खेल में खाना, पर्याप्त पोषण की वस्तुएं आदि पौष्टिक आहार के लिये माताओं को जानकारियां दी।किशोरी बालिकाओं के बीच एनीमिया रक्त संबंधी रोगों की जानकारी देकर उन्हें महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरणा दी ।
साथ ही किशोरी बालिकाओं को शासन की योजनाओं और महिला हेल्पलाइन संबंधित जानकारियां दी। इस दौरान आँगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता शर्मा, रंजना ठाकुर, शैलेन्द्र मिश्रा, राजकुमारी यादव सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका व महिलाओं की उपस्थिति रही।

 


इस ख़बर को शेयर करें