गंज के प्राचीन कुँए की सफाई शुरू,गंज व्यापारियों ने व्यक्त किया नपाध्यक्ष का आभार

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान बैतूल। गंज का प्राचीन कुंवा जो क्षेत्र का एक मात्र जल आपूर्ति का स्रोत था विगत कई वर्षों से रख रखाव के अभाव में उपेक्षा का शिकार हो रहा था, कुछ स्थानीय लोग उसमें कचरा और गंदगी डालकर उसे दूषित कर रहे थे।जिसकी शनिवार सुबह से नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा सफाई शुरू कर दी गई।व्यापारी संघ कैट के प्रचार सचिव राजेश मदान ने बताया कि गंज के व्यापारियों, समाजसेवियों व श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति द्वारा विगत कई वर्षों से गंज मंडी में श्री कृष्ण मंदिर और रामलीला मंच के बीच स्थित लगभग 100 वर्ष पुराने कुंवे की सफाई कर उसे जाली से कवर्ड किए जाने की मांग की जा रही थी। जिस पर नपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए शहर के कई जल कूपों का निरीक्षण करवाकर स्टीमेट बनवाया और कार्यादेश जारी कर दिए है।श्री मदान ने बताया कि विगत 25 वर्ष पूर्व शहर में हुए जल संकट के समय गंज स्थित सूखे कुंवे में राजेंद्र सिंह चौहान ने श्री रामायण मंडल गंज द्वारा सुन्दरकाण्ड का पाठ करवाकर भगवान से अच्छी बारिश हेतु प्रार्थना की गई थी जिसके परिणाम स्वरूप शहर में जोरदार बारिश भी हुई थी।

कुँए की सफाई करवाकर उसके गहरीकरण और कवर्ड के कार्यादेश जारी कर उसके संरक्षण हेतु कैट के जिलाध्यक्ष मनोज भार्गव, सचिव दीपक खुराना, कोषाध्यक्ष मनोज मेहता, प्रचार सचिव राजेश मदान, किराना एवं जनरल व्यापारी संघ के अध्यक्ष बंटी मोटवानी, दीपक सलूजा, अमीर झाम, बलवंत मदान, अशोक मदान, दीपक गुगनानी, राजेंद्र सिंह चौहान, कज्जू राठौर, अर्जुन राठौर, महेश पालीवाल, राजेश अग्रवाल, रूपेश सुरे, आशीष राठौर सहित अन्य व्यापारियों ने नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर व नगरपालिका प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

 


इस ख़बर को शेयर करें