1011 करोड़ रूपये की बहोरीबंद माइक्रो उदवहन सिंचाई परियोजना निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा गुरूवार को 1011 करोड़ रूपये लागत राशि की बहोरीबंद माइक्रो उदवहन सिंचाई परियोजना निर्माण कार्य का शुभारंभ किया!कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया!इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद वी डी शर्मा, प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी,विधायक संजय पाठक,प्रणय पांडेय, संदीप जायसवाल, धीरेन्द्र सिंह,संभागायुक्त अभय वर्मा,कलेक्टर दिलीप यादव, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, एसडीएम राकेश चौरसिया मौजूद रहे!
कार्यक्रम को विधायक प्रणय पांडेय, प्रभारी मंत्री व सांसद ने भी संबोधित किया!

क्या बोले मुख्यमंत्री ?

मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह सिंचाई परियोजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा  ड्राप मोर क्राप पर आधारित है!यानि पानी की बूंद-बूंद का उपयोग कर अधिकतम उत्पादन लेने के किये गए आव्हान के पालन में भूमि बचाव एवं जल बचाव के उद्धेश्य के साथ खेतों में पानी पहुंचाया जायेगा।इस परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति 1011.05 करोड़ रूपये की है। इस परियोजना से 151 ग्रामों के कृषकों की 32 हजार हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। जिसमे बहोरीबंद तहसील के 86 ग्राम, स्लीमनाबाद तहसील के 43 गांव, रीठी तहसील के 17 गांवों व कटनी तहसील के 5 गांवों की कृषि भूमि सिंचिंत हो सकेगी। इस परियोजना से भूमिगत पाईप नहर प्रणाली से जल उपलब्ध कराया जायेगा। जिसके बाद कृषकों द्वारा स्प्रिंकलर, ड्रिप लगाकर सिचाई की जा सकेगी।इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 55 करोड़ रूपये की लागत राशि के अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया!

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना –

मुख्यमंत्री ने जनसभा से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा ही!
साथ ही लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी को पूरे देश से माफ़ी मागने को कहा!मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस को भगवान के नाम लेने मै दिक्क़त होती है!अयोध्या मै भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन चुका है लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता भगवान श्रीराम के दर्शन करने तक नहीं गए!मुख्यमंत्री ने कहा की अयोध्या मंदिर की तरह ही चित्रकूट धाम को विकसित किया जायेगा!कार्यक्रम मै विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी लाभ वितरण प्रदाय मुख्यमंत्री के हाथों किया गया!
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल, अर्पित अनुरोध अवस्थी, जनपद उपाध्यक्ष सोनम चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेश ब्यौहर, दीपू शुक्ला, सतीश नायक, मयंक कन्देले, अमित पुरी गोस्वामी, कमलेश सेन सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी -कर्मचारियों की उपस्थिति रही!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें