पुलिस बैंड के साथ हो राष्ट्र गीत और राष्ट्र गान की कार्यक्रमों में प्रस्तुति,मुख्यमंत्री डॉ. यादव
जबलपुर,मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जिला स्तर पर होने वाले सभी शासकीय कार्यक्रमों में राष्ट्र गीत वंदे-मातरम और राष्ट्र गान जन-गण-मन का आवश्यक रूप से गायन हो। सभी जिलों में पुलिस बैंड उपलब्ध हैं, अत: पुलिस बैंड के साथ गरिमामय रूप से राष्ट्र गीत और राष्ट्र गान की कार्यक्रमों में प्रस्तुति सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह निर्देश मंत्रालय में हुई बैठक में दिए। मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा, अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।