पार्टी करके लौट रहे युवकों की कार बिजली के खम्बे से टकराई,1 की मौत 3 घायल 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के बाद कार से घर लौट रहे युवकों की कार बिजली के खम्बे से टकरा गई ,घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकी 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

लापरवाही पड़ी भारी 
मामला संजीवनीनगर थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी  के मुताबिक दिनंाक 25-12-23 को एक्सीडेण्ट मे घायल को आदित्य अस्पताल लाये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को नरेन्द झारिया उम्र 37 वषर् निवासी ग्राम पटी सिगोरगढ़ थाना जबेरा जिला दमोह ने बताया कि वह सहायक पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ है दिनंाक 24-12-23 की रात लगभग 10 बजे वह अपने बड़े पापा के बेटे संतोष झारिया के बेटे मधुर झारिया के जन्मदिन पर संतोष झारिया के घर गया था वहंा से रात लगभग 10-30 बजे वह संतेाष झारिया, दातत्रे झारिया , नरेश झारिया, मनोज झारिया हम सब लोग संतोष झारिया की कार क्रमाक एमपी 20 सीई 6182 में बैठकर भे़ड़ाघाट हाईवे तरफ खाना खाने गये थे जहां हमने खाना खाया तथा शराब पी थी, संतोष ने थोड़ी ज्यादा शराब पी थी हम लोगों ने संतोष को गाड़ी चलाने से मना किया था लेकिन नहीं माना हम लोगों ने पार्टी कीं। आज रात लगभग 1-30 बजे  स्विफट कार में बैठकर घर वापस आने लगे, संतोष कार चला रहा था गढा पुरवा मेनरोड पर पहुॅचे तो संतोष तेज एवं लापरवाही पूवर्क कार चला रहा था सामने से आ रही कार को देखकर संतोष हड़बड़ा गया और तेजी एवं लापरवाही पूवर्क चलाते हुये संतोष ने गाड़ी सड़क किनारे लगे बिजली के खम्बे में टकरा दी जिससे गा़ड़ी में बैठे हम सभी लोगों  को चोट  आयी टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग आये दातत्रे झारिया को अधिक चोट होने से 108 एम्बुलेंस   से मेडिकल काॅलेज भिजवाया, हम लोगों को हाथ पैर एवं शरीर में चोटंे आयीं हैं सूचना   पाकर पहुचे परिजनों ने उसे एवं नरेश (मनोज) तथा संतोष झारिया को आदित्य अस्पताल में भतीर् कराये है। परिजनों ने बताया कि इलाज के दौरान मेडिकल कालेज  में दातत्रे झारिया की मृत्यु हो गयी है।वहीं पुलिस ने रिपोर्ट पर  धारा 279, 337, 304 ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच सुरु कर दी है।

इस ख़बर को शेयर करें