जबलपुर में आठ मोटरसाइकिलें जप्त,कम कीमत में बेचने की फिराक में थे आरोपी

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : चार वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से पुलिस ने आठ मोटरसाइकिलें जप्त की है। चुराई हुई मोटरसाइकिलों की कीमत साढ़े चार लाख रूपये बताई जा रही है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

ये आरोपी गिरफ्तार 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 1. नीतेश उर्फ गब्बू पिता कृष्ण कुमार पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कहानी समुदायिक अस्पताल के पीछे थाना घंसौर जिला सिवनी
2. मनीष पटेल पिता मनोहर पटेल उम्र 18 वर्ष निवासी शाहनाला थाना तिलवारा 3. अमन कठेरे कडेरे पिता दौलतराम कडेरे उम्र 20 वर्ष निवासी बजरिया मोहल्ला कटंगी थाना कटंगी 4. एक विधि उल्लंघनकारी बालक

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

ये मोटरसाईकिलें जप्त 

1. थाना गढा के अप क्र 726/23 धारा 379 भा.द.वि. मे चोरी गई मो सा क्र एमपी 20 एनक्यू 8596 एचएफ डीलक्स 2. थाना गढा के अप क्र 766/23 धारा 379 भा.द.वि मे चोरी गई मो सा क्र एमपी 20 एन.के. 9043 एच एफ डीलक्स 3. थाना गढा क अप क्र 764/23 धारा 379 भा.द.वि मे चोरी गई मो सा क्र एमपी 20 एनबी 6273 सीडी डीलक्स 4. वाहन क्र एमपी 20 एमयू 5326 पेशन
5. थाना मदन महल के अप क्र 282/23 धारा 379 भा.द.वि मे चोरी गई मो सा क्र एमपी 20 एनएफ 5976 एच एफ डीलक्स 6. थाना मदन महल आदित्य अस्पताल से चोरी गई मो सा एमपी 20 एमव्ही 5339 होण्डा शाईन 7. थाना गोराबजार के ई-एफ.आई.आर. मे चोरी गई मो सा क्र एमपी 20 एम बी 0768 बजाज प्लेटिना 8. महानद्दा बैंक के पास से चोरी गई मो सा क्र एमपी 20 एनजे 5987 सीडी डीलक्स

कम कीमत में बेचने की फिराक में थे आरोपी 

वहीं गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दक्षिण  कमल मौर्य तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढा  देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढा  बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में थाना गढा की टीम द्वारा 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 08 दुपहिया वाहन कीमती साढे चार लाख रूपये कें जप्त करने में महत्वूपर्ण सफलता प्राप्त हुई है।दिनांक 24/12/2023 को पुलिस को  विश्वसनीय मुखविर से सूचना थी की मेडिकल कालेज मे दो व्यक्ति बिना नंबरो की मोटर साईकले लिये खडे है जो सस्ती कीमतो मे वाहन बेचने के संबंध मे बात कर रहे है संभवतः मोटर सायकिल चोरी की हैं । सूचना पर थाना गढा की गठित टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी मेडिकल कालेज मे मुखबिर के बतायेनुसार दो एक 16-17 वर्षिय कशिोर एवं एक युवक बिना नंबरों की दो अलग अलग मोटर साईकलों मे बैठे दिेखे जो पुलिस को देखते ही वाहनों को लेकर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया, जिन्होने नाम पता पूछने पर अपने नाम मनीष पटेल पिता मनोहर पटेल उम्र 18 वर्ष निवासी शाहनाला थाना तिलवारा एवं दूसरे ने उम्र 16 वर्ष होना बताया, दोनो से ली हुई मोटर सायकिलों के कागजात मांगने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताये, मोटर सायकिल चोरी की होने के संदेह पर सघन पूछताछ करने पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 07 मोटर साईकल चुराना स्वीकार किये , तथा मनीष पटेल ने अपनी मौसी के लडके नीतेश उर्फ गब्बू पिता कृष्ण कुमार पटेल निवासी ग्राम कहानी समुदायिक अस्पताल के पीछे थाना घंसौर जिला सिवनी को तीन गाडी बेचना बताया , नीतेश उर्फ गब्बू पिता कृष्ण कुमार पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कहानी समुदायिक अस्पताल के पीछे थाना घंसौर जिला सिवनी को अभिरक्षा मे लेते हुये चुराये हुये 7 मोटर सायकिले जप्त करते हुये तीनो के विरूद्ध थाना गढा में धारा 41(1-4)जाफौ /379 भ.दं.सि के तहत कार्यवाही करते हुये वाहन मालिकों के सम्बंध में पतासाजी जारी है। एवं आरोपी अमन कठेरे से थाना गढा के अप क्र 764/23 धारा 379 भादवि के अपराध मे चुराई गई मोटर साईकल क्र एमपी 20 एनगी 6273 जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया है ।

*उल्लेखनीय भूमिकाः-* शातिर वाहन चोरों को पकड़ने एवं पूछताछ कर 08 दुपहिया वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी गढा  बृजेश मिश्रा , उनि अनिल कुमार ,उप निरीक्षक उनि योगेन्द्र सिंह , प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र आरक्षक अश्विनी , शैलेन्द्र , संदीप ब्रम्हे , बालमुकुन्द , धर्मेन्द्र , विवेक , आशीष की सराहनीय भूमिका रही ।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें