सहायक विकास विस्तारी अधिकारी को फ़साने भेड़ा सचिव ने रचा षड्यंत्र

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :बहोरीबंद जनपद कार्यालय मे पदस्थ सहायक विकास विस्तार अधिकारी जे पी दीवान के खिलाफ स्लीमनाबाद सेक्टर की जिन ग्राम पंचायतों के सरपंचो नें मोर्चा खोला था अब उन्ही सरपंचो नें सहायक विकास विस्तार अधिकारी के बचाव पक्ष को लेकर उतर आये ओर किसके कहने पर एडीओ को फंसाने की साजिश रची गई उसका भी भंडाफोड़ किया गया!ग्राम पंचायत कौड़िया, पहरुआ, चरगवां, धूरी, बंधी के सरपंचो नें पत्र लिखकर इस साजिश की हकीकत सामनें लाई!जिसमें ग्राम पंचायत भेड़ा सचिव विजय कोरी के द्वारा सहायक विकास विस्तार अधिकारी जे पी दीवान को फ़साने की साजिश रची गई!
सरपंचो नें लिखें पत्र से हकीकत बयाँ करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत भेड़ा सचिव नें फोन लगाकर कहा कि एडीओ को बहोरीबंद जनपद से हटवाना है इसलिये लेटर पेड मे हस्ताक्षर कर के दे दो!जिस पर हमने लेटर पेड हस्ताक्षर करके दे दिया गया!बाद मे जानकारी लगी कि सचिव द्वारा शिकायत मे गलत जानकारी का उल्लेख किया गया जिसमें एडीओ के द्वारा पंचायतों के निरीक्षण व योजना से संबंधित कामकाज को लेकर पैसे लेने की बात लिखी गई जो कि गलत है!
इसलिए सहायक विकास विस्तार अधिकारी के खिलाफ भेड़ा सचिव के द्वारा साजिश रची गई!

एडीओ नें लिखा कार्रवाई के लिए पत्र तो सचिव भौखलाया 


सहायक विकास विस्तार अधिकारी जे पी दीवान नें बताया कि राज्य शासन व कलेक्टर के निर्देश पर महत्वपूर्ण आवारा मवेशी अभियान को लेकर भेड़ा सचिव के द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन मे लाफ़रवाही बरती जा रही थी!साथ ही बात करने पर अभद्रता पूर्वक बात की जाती रही!जिसको लेकर भेड़ा सचिव के खिलाफ कारवाई को लेकर जनपद सीईओ को पत्र लिखा गया!जिसके बाद भेड़ा सचिव भौखला गया ओर उसने मेरे विरुद्ध फ़साने का षड्यंत्र रचा!सचिव की इस प्रकार की प्रताड़ना से मेरा मानसिक संतुलन भी बिगड गया है!
जिस स्वास्थ्य उपचार के लिए मेरे परिजन मुझे नागपुर लेकर आये है!इस संबंध मे ग्राम पंचायत भेड़ा सचिव का कहना था कि एडीओ के खिलाफ विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच परेशान थे!जिस कारण सरपंचो नें कार्रवाई को लेकर पत्र लिखा था!सहायक विकास विस्तार अधिकारी जे पी दीवान के द्वारा मुझे फ़साने सरपंचो के ऊपर दवाब बनाकर पत्र लिखवाया गया है!जबकि एडीओ के द्वारा सरपंचो के खिलाफ की जा रही मनमानी के पुख्ता सबूत भी है!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें