आवारा मवेशियों के विस्थापन कार्य मे कोताही बरतनें पर ग्राम पंचायत छपरा के सचिव गंगाराम हल्दकार निलंबित
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत छपरा में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे कुछ गौवंश दुर्घटना में घायल व मृत पाए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने ग्राम पंचायत छपरा के सचिव गंगाराम हल्दकार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना तथा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर मध्यप्रदेश पंचायत सेवा नियम में वर्णित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर ने की कार्यवाही
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने उक्त कार्यवाही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बहोरीबंद के प्रस्ताव के आधार पर की है। निलंबन अवधि में सचिव गंगाराम हल्दकार को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
गौरतलब है कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा कटनी जिले की सीमान्तर्गत गौवंश या अन्य मवेशियों को आवारा छोड़ दिये जाने तथा सड़कों पर आवारा विचरण करने से सड़क दुर्घटना से पशुओं की सड़क दुर्घटना से मृत्यु एवं जनहानि की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये जाकर राजमार्गाे एवं मुख्य सड़कों के आसपास के गांवों में मुनादी कराकर सुरक्षा व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गए थे। जिसके परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बहोरीबंद द्वारा एक आदेश जारी कर गंगाराम हल्दकार सचिव ग्राम पंचायत छपरा को ग्राम पंचायत का दायित्व सौंपते हुए प्रमुख मार्गाे पर विशेष अभियान चलाकर आवारा मवेशियों को मार्ग से पूर्णतः विस्थापित किये जाने हेतु आदेशित किया गया था। लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के बाद भी छपरा के पंचायत सचिव द्वारा सड़कों में घुमंतु पशुओं के गौशाला और गौ- आश्रय स्थल में पहुंचाने संबंधी कोई भी कार्य नहीं किया गया।