गोसलपुर पुलिस की धमकी में धमक,अवैध शराब पर कार्यवाही
जबलपुर:गोसलपुर पुलिस ने धमकी में कच्ची के ठिकानों पर चुन- चुन कर कार्यवाही की है।एसडीओपी के मार्गदर्शन में और थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह मर्सकोले के नेतृत्व में थाना सिहोरा, खितौला, इंद्राणा, मझौली, एवं पुलिस लाइन* से प्राप्त पुलिस बल के साथ अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया।
अवैध रूप से बसे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी कार्रवाई
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गोसलपुर क्षेत्र में अमन-चैन में बाधा डालने वाले और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने ग्राम केवलारी, धमधा, बरनू और गांधीग्राम में सघन अभियान चलाया। इस दौरान बिना परिचय और मुसाफिरी दर्ज कराए जबरन निवास कर रहे पादरी समाज के अवांछित आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को थाना क्षेत्र से अन्यत्र जाने हेतु निर्देशित किया गया।
धमकी में अवैध महुआ शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
थाना गोसलपुर क्षेत्र के ग्राम धमकी में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब के निर्माण की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की। इस दौरान लगभग 150 किलो अवैध महुआ लाहन नष्ट किया गया, साथ ही बड़ी मात्रा में तैयार की गई अवैध शराब को जब्त किया गया।
*गुप्त सूचना पर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई*
पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम धमकी में कुछ महिलाएँ अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण और विक्रय कर रही हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल ने तत्काल दबिश दी और मौके पर बड़ी मात्रा में महुआ लाहन व शराब बरामद की।
*मौके पर बरामदगी और जब्ती*
पुलिस टीम ने मौके से 150 किलो महुआ लाहन को नष्ट कर दिया, जिससे अवैध शराब निर्माण को रोका जा सके। इसके अलावा, कई लीटर तैयार अवैध महुआ शराब को जब्त किया गया।
*आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई*
इस कार्रवाई के दौरान अनीता कुचबंदिया, तुलसी बाई कुचबंदिया और हीराबाई कुचबंदिया को अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय में संलिप्त पाया गया। पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ *34(A) आबकारी अधिनियम* के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की।
इनका कहना है,
“अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध शराब के निर्माण और विक्रय में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।”
टी आई गोसलपुर ,राजेंद्र सिंह
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।