बैतूल पुलिस को मिली बड़ी सफलता,हार्डवेयर व्यवसायी को गोली मारने वाला शूटर गिरफ्तार

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान बैतूल। जिले की गंज थाना पुलिस ने हार्डवेयर व्यवसायी अशोक पवार की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। इस मामले में 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 18 मार्च 2025 को रात्रि लगभग 09.15 बजे गंज क्षेत्र के हार्डवेयर व्यवसायी अशोक पवार की अज्ञात हमलावर द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध आरोपी मृतक अशोक पवार की दुकान के बाहर टहलते और रेकी करते नजर आए थे। कुछ देर बाद उनमें से एक आरोपी दुकान में घुसा और अशोक पवार को गोली मारकर फरार हो गया।

*विशेष टीम गठित करके की आरोपीयों की तलाश*
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल, निश्चल एन. झारिया द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के मार्गदर्शन में एक विशेष पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

*तीन आरोपी पहले ही किए जा चुके हैं गिरफ्तार

बैतूल पुलिस ने पहले ही इस हत्याकांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इनमें राजेश गिरी गोस्वामी पिता परसुराम गोस्वामी (उम्र 30 वर्ष), निवासी शेरपुर, थाना गैरवा, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश, विलेशगिरी पिता सेनगिरी महाराज (उम्र 40 वर्ष), निवासी पुरानी बिंदवारी, गांधीनगर, तहसील बांदा, उत्तर प्रदेश और भारत पिता दिनेश धोप (उम्र 23 वर्ष), निवासी पोखर खुर्द, थाना भीकनगांव, जिला खरगोन शामिल हैं। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन एवं एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस जब्त किया गया था।मुख्य आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे मृतक अशोक पवार की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अजय पिता बलीराम भोसले (उम्र 38 वर्ष, जाति भील, निवासी पोखर खुर्द, थाना भीकनगांव, जिला खरगोन) की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी।आरोपी अजय को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ में आरोपी ने हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा भग्गूढाना क्षेत्र में एक नाली में फेंकने की बात स्वीकार की। जिसे पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

*पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:*

इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक अरविंद कुमरे (थाना प्रभारी गंज), सउनि किशोरीलाल सल्लाम, आर. अनिरुद्ध यादव, आर. नवीन, आर. गजानंद वाडीवा, आर. मंतराम सरियाम और आर. मनोज कोलारे की सराहनीय भूमिका रही। बैतूल पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

*पुलिस का संदेश:*

बैतूल पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। अपराध नियंत्रण के लिए कठोर और सख्त कदम लगातार उठाए जाते रहेंगे।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें