एम्बुलेंस की टक्कर से 2 की मौत 1 घायल

यह है मामला
मामला थाना कुण्डम क्षेत्र का पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 14-6-25 को पारत सिंह कुलस्ते निवासी चैरई कला ने सूचना दी कि वह हाईस्कूल हरदुली कला में शिक्षक के पद पर है दिनंाक 13-6-25 की शाम लगभग 7-30 बजे उसका बेटा अमन कुलस्ते उम्र 21 वषर् एव सूयर्चंद उफर् किस्सू सिंह उम्र 19 वषर् तथा अजय आमार्े उम्र 19 वषर् तीनों मोटर सायकल से नये घर चैरईकला से पुराने घर चैरई जा रहे थे मोहनी तिराहा में जबलपुर तरफ से आ रही एम्बुलेंस क्रमांक सीजी 15 डीटी 5070 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये और मोटर सायकल में टक्कर मार दिया जिससे तीनों मोटर सायकल सहित गिर गये तीनों को हाथ पैर सिर एवं शरीर में गम्भीर चोटें आयीं हैं उपचार हेतु कुण्डम अस्पताल लेकर गये जहंा डाक्टर ने चैक कर उसके बेटे अमन कुलस्ते को चैक कर मृत घोषित कर दिया एवं घायल सूयर्चंद उफर् किस्सू, अजय आमोर् को मेडिकल काॅलेज रिफर कर दिया मेडिकल काॅलेज में सूयर्चंद उफर् किस्सू आमोर् उम्र 19 वषर् की रात लगभग 00-15 बजे मृत्यु हो गयी। सूचना पर पंचनामा कायर्वाही कर शवों को पीएम हेतु मगर् कायम कर जांच में लिया गया।