खितौला में ट्रेलर की टक्कर से युवक की मौत,पनागर में ट्रक की टक्कर से 2 की मौत 1 घायल

ट्रेलर की टक्कर से युवक की मौत
पहला मामला थाना खितौला का है जहां पर दिनाॅक 11-6-25 को मनीष पटेल उम्र 25 वषर् निवासी ग्राम भाटादौन ने रिपोटर् दजर् करायी कि शाम लगभग 7-45 बजे उसका बडा भाई रोहित पटेल अपनी मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एनबी 2886 से घर वापस आ रहा था, खितौला थाने के आगे पान उमरिया रोड के पास ट्रेलर क्रंमांक यूपी 70 एचटी 0001 का चालक तेज गति एवं लापरवाही पूवर्क चलाते हुये उसके भाई को टक्कर मार दिया टक्कर लगने से भाई गिर पडा तथा ट्रेलकर का चाकू उसके भाई के उपर से होता हुआ गुजर गया जिससे उसके भाई रोहित पटेल उम्र 27 वषर् की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये ट्रेलर चालक के विरूद्ध धारा 106 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ट्रक की टक्कर से 2 की मौत 1 घायल
वहीं दूसरा मामला थाना पनागर का है जहां पर दिनाॅक 12-6-25 को देव नारायण बमर्न उम्र 35 वषर् निवासी बरनू थाना गोसलपुर ने सूचना दी कि वह मजदूरी करता है, दिनाॅक 11-6-25 को वह अपनी मोटर सायकिल से पल्लेदारी करने कृषिउपज मण्डी जबलपुर अपने भाई जुगल किशोर एवं रामकृपाल को अपनी मोटर सायकिल में बैठाकर ले गया था, पल्लेदारी का काम कर रात 12-30 बजे घर वापस गोसलपुर आ रहे थे, एनएच 30 धमेर्न्द्र पटेल के घर के पास मोहनिया तिराहा पहुंचे तभी सामने बुढागर की ओर रांग साईड से एक आटो आया जिसे बचाया तो पीछे से आ रहे ट्रक क्रमंाक एमपी 54 एच 0182 के चालक ने तेज गति से चलाते हुये मोटर सायकिल में टक्कर मार दिया जिससे वह आगे की ओर गिरा जिससे उसके हाथ पैर मे चोट आयी तथा उसका भाई जुगल किशोर एवं रामकृपाल ट्रक की ओर गिर गये, दोनो के उपर से होता ट्रक का चाक गुजर गया। जुगल किशोर को 108 एम्ब्यूलेंस से सिहोरा अस्पताल एवं 1033 एनएनआई वाहन के माध्यम से रामकृपाल को मेडिकल कालेज ले जाया गया। सिहोरा अस्पताल में डाक्टर ने चैक कर भाई जुगल किशोर बमर्न उम्र 50 वषर् को मृत घोषित कर दिया तथा उसे ज्ञात हुआ कि रामकृपाल बमर्न उम्र 45 वषर् निवासी गांधी ग्राम बुढागर की भी मेडिकल कालेज में मृत्यु हो गयी है।वहीँ सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कायर्वाही कर शवों को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गयाा।