खमरिया और कुंडम में दर्दनाक सड़क हादसा,दो बालकों की मौत,9 घायल 

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर :जिले के दो ग्रामीण थाना क्षेत्रों में हुए अलग -अलग हादसों में 2 बालकों की मौत हो गई जबकि 9 लोग बुरी तरह घायल हो गए,सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले कि विवेचना सुरु कर दी है।

खमरिया में डम्फर की टक्कर से 1 बालक की मौत,8 घायल 

पहला मामला थाना खमरिया का है जहां पर दिनाॅक 12-6-25 को सडक दुघर्टना में घायल को उपचार हेतु रांझी अस्पताल लाये जाने की सूचना पर पहुची पुलिस ज्ञात हुआ कि सडक दुघर्टना में घायल 1 बालक की अकाल मृत्यु हो गयी है, तथा 8 घायलों को मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया है। मेडिकल कालेज पहुंचने पर उपचाराथर् भतीर् श्रीमति अरूणा दाहिया उम्र 45 वषर् निवासी प्रेम नगर पिपरिया खमरिया ने बताया कि उसके 3 बेटी, 2 बेटे है, दोनों बेटियों की शादी जयपुर राजस्थान में हुई है जो कुछ दिन पहले अपने बच्चों के साथ जबलपुर आयी है, दिनाॅक 12-6-25 को वह एवं उसकी बेटी रूबी दाहिया, किरण दाहिया, उपासना दाहिया, बहु अनीषा दाहिया, नातिन कनिष्का दाहिया, नाति लकी एवं कातिर्क ई रिक्शा बुक कर चालक अमित उफर् सौरभ निवासी पिपरिया खमरिया के साथ सुबह 11-30 बजे ग्वारीघाट दशर्न करने गये थे जहाॅ से भतीजा दामाद पवन दाहिया के घर बडा पत्थर रांझी गये जहाॅ से रात 10-30 बजे अपने घर पिपरिया वापस आ रहे थे उमरिया पिपरिया की ओर से लाल रंग का बिना नम्बर के डम्फर का चालक तेज गति एवं लापरवाही पूवर्क चलाते हुई ई रिक्शा मे सामने से टक्कर मार दिया जिससे ई रिक्शा पलट कर छतिग्रस्त हो गया, तथा डम्फर भी पलट गया, ।वहीं सूचना पाकर बेटा आया एवं सभी को उपचार हेतु रांझी अस्पताल लेकर पहुंचा नाति कातिर्क उम्र 8 वषर् निवासी चन्नाना जयपुर राजस्थान को डक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया तथा शेष सभी को मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया ।

टैक्टर पलटा 1 घायल एवं 1 बालक की अकाल मृत्यु

वहीँ दूसरा मामला थाना कुण्डम का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 12-6-25 को ग्राम देवहरा में एक्सीडेण्ट होने से एक बालक की कुण्डम अस्पताल में मृत्यु होने की सूचना की पर पहुॅची पुलिस को प्रेमलाल धुवेर् उम्र 35 वषर् निवासी ग्राम देवहरा ने बताया वह मजदूरी करता है दिनंाक 12-6-25 को सुबह लगभग 9 बजे उसका भतीजा समीर धुवेर् उम्र 06 वषर् फूल सिंह यादव के घर के पास रोड़ मे खेल रहा था उसी समय टेªक्टर क्रमांक एमपी 51 जेड डी 7462 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये पलटा दिया जिसकी चपेट में समीर धुवेर् आकर टेªक्टर के नीचे दब गया समीर को चेहरे एवं आंख के पास, कंधा एवं शरीर चोटें आ गयीं जिससे भतीजे समीर की मौके पर मृत्यु हो गयी थी घटना में एक अन्य व्यक्ति को भी चोट आयी थी जिसे उपचार हेतु निवास अस्पताल भेजा गया है।सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये टेªक्टर क्रमांक एमपी 51 जेड डी 7462 के चालक के विरूद्ध धारा 281, 125(ए), 106(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें