होलिका दहन के दिन क्यों की जाती संकटमोचन की पूजा

इस ख़बर को शेयर करें

ज्योतिषचार्य निधिराज त्रिपाठी :होलिका दहन की रात में भगवान हनुमान की पूजा करने का विधान है। मान्यता है कि इस दिन यदि भगवान हनुमान की भक्ति और श्रद्धा पूर्वक पूरे विधि-विधान से पूजा की जाए तो व्यक्ति को हर तरह के कष्ट और पापों से छुटकारा मिलता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नए संवत्सर के राजा और मंत्री दोनों ही मंगल हैं। मंगल के कारक भगवान हनुमान हैं। ऐसे में, यदि होलिका दहन के दिन हनुमान जी से संबंधित कुछ उपाय किए जाएं तो लोगों के बड़े से बड़े कष्ट दूर हो जाते हैं। होलिका दहन की रात हनुमान जी की पूजा और सुंदरकांड का पाठ करने से व्यक्ति सभी क्षेत्रों में तरक्की हासिल करता है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

हनुमान जी की पूजा विधि
होलिका दहन के रात को सबसे पहले स्नान करें, साफ कपड़े पहने और फिर हनुमान मंदिर जाकर या घर के मंदिर में हनुमान जी के सामने बैठकर उनकी पूजा करें।
पूजा शुरू करने से पहले भगवान हनुमान को लाल सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें।
इस दिन हनुमान जी को सिंदूर का चोला भी चढाएं। इसके बाद पूरे विधि-विधान के साथ उनकी पूजा-आराधना करें।
भगवान हनुमान को लाल रंग के फूल अर्पित करें.
इसके बाद बजरंगबली को पीले रंग का प्रसाद अर्पित करें और देसी घी का दीपक जलाएं।
इसके बाद हनुमान चालीसा पढ़ें और आरती करें।
हनुमान जी को गुड़-चने चढ़ाएं और इसके बाद लोगों में प्रसाद के रूप में वितरित करें।
माना जाता है कि होली की रात हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का जाप करना चाहिए। इससे व्यक्ति सभी कष्टों से मुक्ति पा लेता है।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें