होलिका दहन के दिन क्या करें और क्या न करें, यहां जानें

इस ख़बर को शेयर करें

ज्योतिषचार्य निधिराज त्रिपाठी :घर व परिवार की सुख-समृद्धि के लिए होलिका दहन के दिन कुछ कार्यों को गलती से भी नहीं करना चाहिए और कुछ कार्य अवश्य करने चाहिए। आइए जानते हैं इनके बारे में।

इन कार्यों को करने से बचें

होलिका दहन के दिन घर में सुख समृद्धि की कामना की जाती है इसलिए इस दिन भूलकर भी मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।यदि आप धन वृद्धि की कामना करते हैं तो होलिका दहन के दिन कितनी भी बड़ी समस्या क्यों न आ जाए किसी को भी पैसे उधार देने और लेने से बचना चाहिए।
बुजुर्गों को हमेशा सम्मान देना चाहिए और उनका अपमान नहीं करना चाहिए लेकिन खासतौर पर होलिका दहन के दिन बुजुर्गों का अपमान करने से बचें।यदि संभव हो तो होलिका दहन के दिन किसी दूसरे के घर में खाना खाने से बचना चाहिए।मान्यता है कि होलिका दहन के दिन कई तरह की नकारात्मक शक्तियां घूमती हैं इसलिए महिलाओं को इस दिन अपने बाल खुले नहीं छोड़ने छोड़ने चाहिए और बांध कर रखना चाहिए।यदि कोई महिला गर्भवती है तो उसे होलिका दहन के दिन होलिका की परिक्रमा नहीं करनी चाहिए।
इन कामों को जरूर करें होलिका दहन के बाद आपको अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर चंद्र देव के दर्शन करने चाहिए। ऐसा करने से अकाल मृत्यु का भय दूर होता है।इसके अलावा, होलिका दहन से पहले होलिका की सात या 11 बार परिक्रमा करके उसमें मिठाई, उपले, इलायची, लौंग, अनाज, आदि चीज़ें डालना चाहिए इससे परिवार के सुख में वृद्धि होती है।


इस ख़बर को शेयर करें