कमर में कट्टा खोंसकर बेच रहा था कच्ची शराब

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक आरोपी कट्टा सहित पकड़ा गया है, आरोपी के कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब एवं देशी 1 कट्टा,1 कारतूस जप्त करते हुए पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है।
यह है मामला 
मामला गोरखपुर थाना क्षेत्र का है थाना प्रभारी एम.डी. नागोतिया ने बताया कि दिनंाक 16-2-24 की रात  मुखबिर से सूचना मिली कि टेण्डर 2 के पीछे नाला के किनारे झाड़ियों के पास आशू राजपूत निवासी पीपल मोहल्ला गोरखपुर का नीले रंग का टेªक शूट तथा नीला लोवर पहने  भारी मात्रा कच्ची शराब झाड़ियों में छिपा कर रखा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति दिखा जो पुलिस केा देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम आशू राजपूत उम्र 32 वषर् निवासी पीपल मोहल्ला गोरखपुर बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर झाड़ियों के अंदर 2 बड़े डिब्बे रखे मिले जिनमें 60 लीटर कच्ची शराब भरी मिली, आरोपी की तलाशी लेने पर लोवर की कमर में  एक देशी कट्टा खोसें तथा दाहिने जेब में एक कारतूस रखेे मिला कट्टा एवं कारतूस के संबंध मे पूछताछ करने पर लकी उफर् जिशान अली से कट्टा एवं कारतूस से क्रय करना बताया, आरोपी आशू राजपूत के कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब एवं एक देशी कट्टा मय कारतूस के जप्त करते हुये आरोपी आशू राजपूत के विरूद्ध धारा 34(2) आबाकरी एक्ट तथा पृथक आरोपी आशू राजपूत एवं लकी उफर् जिशान अली के विरूद्ध  धारा 25, 27 आम्सर् एक्ट के तहत कायर्वाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका
आरोपी को पकड़ने में उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, आरक्षक रोहित द्विवेदी, शैलेन्द्र सनोडिया की सराहनीय भूमिका रही।

इस ख़बर को शेयर करें