सिहोरा में गैस रिफलिंग करते 1आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर :सिहोरा में गैस रिफलिंग करते हुए 1 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए 1 घरेलू गैस सिलेण्डर 1 इलेक्ट्रानिक तराजू एवं 1 विधुत मोटर तथा 2 आटोे जप्त किये हैं।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
क्या है पूरा मामला ?
थाना प्रभारी सिहोरा विपिन बिहारी सिह ने बताया की दिनंाक 17-2-24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कुरर्े रोड़ सब्जी मंडी के अंदर सिहोरा निवासी वकील अहमद घरेलू गैस सिलेण्डर से ज्वलनशील पदाथर् अवैध रूप से आटो में गैस रिफिलंग कर रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहंा एक व्यक्ति आटो क्रमांक एमपी 20 आर 9273 तथा आटो क्रमांक एमपी 21 आर 5098 में घरेलू गैस सिलेण्डर से लोहे के इलेक्ट्रानिक तराजू में नापकर टुल्लू पम्प के माध्यम से ग्ैास भरते मिला जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम वकील अहमद उम्र 27 वषर् निवासी वाडर् नम्बर 4 सिहोरा बताया जिसके कब्जे से भारत गैस कम्पनी का सिलेण्डर , इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, टुल्लू पम्प लोहे का जिसमें प्लास्टिक की सटक एवं रेग्युलेटर तथा 2 क्लेम्प लगी तथा आटो क्रमांक एमपी 21 आर 5098 एवं आटो क्रमांक एमपी 20 आर 9273 जप्त करते हुये आरोपी वकील अहमद के द्वारा अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर में ज्वलनशील पदाथर् को उपेक्षापूणर् तरीके से आटो के गैस रिफ्लिंग करते पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 285 भादवि तथा 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कायर्वाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका– आरोपी को घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में गैस रिफलिंग करते हुए रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक विनोद बागरी, प्रधान आरक्षक समर सिंह, की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।