स्लीमनाबाद में एमआरपी रेट से ज्यादा कीमत में शराब बेच रहा ठेकेदार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /कटनी :कहने को तो स्लीमनाबाद पुलिस सड़क किनारे और सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों के खिलाफ बहुत सख्त है लेकिन एमआरपी रेट से ज्यादा कीमत पर शराब बेचने वाले ठेकेदार पर मेहरबान बनी हुई है,तो वहीँ आबकारी विभाग तो मानों मजबूर हो ठेकेदार की मनमर्जी पर साथ देने के लिए अब ऐसे में जब कानून का पालन करवाने वाले ही ठेकेदार की मनमर्जी रेट पर इस तरह से मूकदर्शक बनकर रहैंगे तो ग्राहकों का क्या होगा ?

अधिक कीमत में शराब का पौव्वा अध्धा बेच रहा ठेकेदार 

मामला कटनी जिले के स्लीमनाबाद का है जहां पर स्लीमनाबाद शराब दुकान के  ठेकेदार सिदार्थ  जयसवाल द्वारा शराब दुकान से प्रत्येक पव्वा अध्धा में mrp रेट से 50 तक ज्यादा कीमत में शराब बेची जा रही है,वहीं न तो शराब दुकान में रेट लिस्ट लगाई गई है न ही शराब लेने पर ग्राहकों को बिल दिया जाता है,कुल मिलाकर देखा जाये तो सरकारी नियम कानूनों की ठेकेदार को कोई परवाह नहीँ है,लेकिन इस पर ना तो आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ना ही  पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर रहा है, जबकि सभी जिम्मेदारों को इस बात की जानकारी है कि ठेकेदार द्वारा एमआरपी रेट से ज्यादा कीमत पर शराब बेचीं  जा रही है लेकिन पुलिस और प्रशासन ठेकेदार पर मेहरबान बने हुए हैं।


इस ख़बर को शेयर करें