डुमना एयरपोर्ट पर उप राष्ट्रपति का स्वागत.राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की आगवानी

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, उप राष्ट्रपति  जगदीप धनखड़ का आज यहाँ डुमना विमानतल पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ डिंडौरी में विश्व सिकलसेल दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने धर्मपत्नी डॉ श्रीमती सुदेश धनखड़ के साथ सुबह 9.55 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से डुमना एयरपोर्ट पहुँचे थे।डुमना एयरपोर्ट पहुँचने पर उप राष्ट्रपति की अगवानी राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, मिनिस्टर इन वेटिंग प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने की । श्री धनखड़ का विमानतल पर स्वागत सांसद श्री आशीष दुबे, महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक सर्वश्री अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील कुमार तिवारी इंदु, सन्तोष वरकड़े, नीरज सिंह एवं अभिलाष पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा गोंटिया, लेफ्टिनेंट जनरल श्री पदम सिंह शेखावत, महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय, आई जी पुलिस अनिल कुशवाहा, डीआईजी पुलिस टी के विद्यार्थी, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव, भाजपा के नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष सुभाष तिवारी रानू, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री विनोद गोटिया, पूर्व मंत्री श्री अंचल सोनकर एवं श्री हरेन्द्र जीत सिंह बब्बू, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन, भाजपा की प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा श्रीमती अश्विनी परांजपे, प्रदेश अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ श्री शरद अग्रवाल, प्रदेश सहसंयोजक विदेश संपर्क विभाग श्री सुधांशु गुप्ता ने किया ।उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ ने सुबह लगभग 10.15 बजे डुमना एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ डिंडौरी प्रस्थान किया।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें