खितौला में दो किलो 250 ग्राम गाँजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :खितौला पुलिस ने ढाई किलो गाँजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही की है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदाथोर् की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कायर्वाही हेतु आदेशित किया गया है ।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  सूयर्कांत शमार् एवं  एसडीओपी सिहोरा  पारूल शमार्  के मागर्दशर्न में थाना खितौला की टीम द्वारा 2 आरोपियों को 2 किलो 250 ग्राम गांजे के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

यह है मामला 

थाना प्रभारी खितौला  संगीता सिंह ने बताया कि दिनंाक 11-1-24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि हिरन नदी पुल के आगे बरेली मोड़ के पास एक नीले रंग की स्कूटी में 2 लड़के बैग में गंाजा लिये बेचने के लिये खड़े हैं यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडे जायेगे। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कायर्वाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान हिरन नदी पुल के आगे बरेली वाईपास में दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये की नीले रंग की स्कूटी के पास 2 लड़के दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर अपने नाम अरूण केवट उम्र 21 वषर् निवासी वाडर् नम्बर 3 सिहोरा तथा अजय केवट उम्र 23 वषर् निवासी ग्राम कुशनेर पिपरिया थाना पनागर बताये जिन्हंे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर  अरूण केवट 1 नीले रंग का वीवो कम्पनी का मोबाइल एवं अजय केवट 1 वीवो कम्पनी का मोबाइल तथा मोट्रोला कम्पनी का मोबाइल एवं हाथ में काले नीले रंग के बैग रखे मिला, बैग को खोलकर चैक करने पर  सफेद पालीथीन में मादक पदाथर् गंाजा रखा मिला तथा स्कूटी की डिक्की खुलवाकर चैक करने पर डिक्की के अंदर  एक सफेद पोलीथीन में गंाजा रखा मिला, तौल करने पर  कुल 2 किलो 250 ग्राम गांजा कीमती लगभग 50 हजार रूपये का होना पाया गया आरोपियांे के कब्जे से 2 किलो 250 ग्राम गांजा एवं नीले रंग की होण्डा कम्पनी की डियो स्कूटी   तथा 3 मोबाइल  जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कायर्वाही करते हुये उक्त गांजा कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका-
आरोपियों केा मादक पदाथर् गंाजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक बुद्ध देव सिंह, प्रधान आरक्षक छोटे सिंह, आरक्षक संदीप द्विवेदी, अखिलेश चतुवेर्दी, सुमेर सिंह, रमेश रैदास की सराहनीय भूमिका रही।

इस ख़बर को शेयर करें