युवक की पीट -पीट कर हत्या,आरोपी फरार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :एक युवक की पीट -पीट कर हत्या कर दी गई वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए।मामला आधारताल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश सुरु कर दी है।

यह है पूरा मामला 
मामला आधारताल थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना अधारताल में दिनंाक 12-1-24 को श्रीमती मंजू पटैल उम्र 49 वषर् निवासी पन्नी मोहल्ला रोड सुहागी ने रिपोटर् दजर् कराई कि उसके 2 बेटे हैं बड़ा बेटा विक्की पटैल उफर् संजय पटैल एवं छोटा बेटा दिलीप पटैल है।ं दिनंाक 11-1-24 की रात लगभग 10-30 बजे अपने घर में थी उसे पता चला कि उसके बेटे विक्की उफर् संजय पटैल को कुछ लोगों ने मारपीट किया है तो वह तत्काल बड़े देव मंदिर के पास गई देखी कि उसका बेटा वहीं पर पड़ा था पूछने पर बताया कि मुझे राहुल ठाकुर, लक्की ठाकुर, भगवान दास और अन्ना उफर् हषर् ने पुरानी बात को लेकर गाली गलौज कर  डंडे एवं किसी नुकीली चीज से मारपीट किये और जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये है, उसके लड़के की मेाटर सायकल भी छतिग्रस्त  हालत में पडी थी तथा मोबाइल नहीं मिला, मारपीट से विक्की को दोनों हाथ पैर, मुंह कंधे में चोट आयी थी। 108 एम्बुलेंस से बेटे विक्की को मेडिकल में भतीर् कराया है। रिपोटर् पर धारा 294, 323, 324, 427, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मेडीकल में मौत 
वहीं  मेडिकल काॅलेज पहुॅची पुलिस को करन केवट उम्र 21 वषर् निवासी सुहागी ने बताया कि दिनंाक 11-1-24 की रात लगभग 10-30 बजे बड़े देव मंदिर के पीछे सुहागी में खड़ा था उसके साथ अभिषेक , शुभम यादव, भी थे, वहीं पर विक्की उफर् संजय पटैल को लकी ठाकुर, भगवान गोटिया, राहुल ठाकुर, अन्ना ठाकुर चारों लोग आये एवं विक्की पटैल केा पकड़कर मैदान में ले गये एवं डण्डे तथा ईंट पत्थर से मारने पीटने लगे, उसने डर के कारण बीच बचाव नहीं किया, मारने पीटने के बाद सभी विक्की पटैल केा वहीं छोड़कर भाग गये। मेडिकल कालेज में दैारान उपचार के आज सुवह लगभग 7-50 बजे विक्की उफर् संजय पटैल उम्र 27 वषर् की मृत्यु हो गयी है। पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये प्रकरण में धारा बढाई जा रही है।
आरोपियों की तलाश 
पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मागर्निदेर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी अधारताल विजय कुमार विश्वकमार् के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।

इस ख़बर को शेयर करें