दहेज लोभी पति, सास, ससुर और जेठ, जेठानी पर बरगी ,मझगवां और माढ़ोताल में मामला दर्ज
जबलपुर:तीन अलग -अलग थाना क्षेत्रों में घर की लक्ष्मी रूपी बहु को प्रताडित करने वाले आरोपी पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी के विरूद्ध पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।
पहला मामला
पहला मामला बरगी थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना बरगी में दिनंाक 12-1-24 को श्रीमती पिंकी पटेल उम्र 24 वषर् निवासी मोहास बरगी ने लिखित शिकायत की कि उसकी शादी मई 2021 को हिन्दू रीति रिवाज से नितेश लोधी निवासी ग्राम देवरी थाना ठेमी नरसिंहपुर से हुयी थी शादी में उसके पिता ने ससुराल पक्ष को 5 लाख रूपये नगद एवं 2 लाख रूपये का गृहस्थी का सामान सोने की चैन अंगूठी झुमकी आदि अन्य सामान दिये थे शादी में लगभग 10 लाख रूपये खचर् हुये थे शादी के बाद से ही पति नितेश लोधी, ससुर हनुमत लोधी जेठ नीलेश लोधी एवं जेठानी रश्मि लोधी द्वारा बार बार कम दहेज लेकर आने की कहकर प्रताड़ित करने लगे, मायके से 5 लाख रूपये लेकर आने के लिये कहे, रूपये न देने पर, शादी के 5 माह बाद पति ने मायके छोड़ दिया था तब उसके मायके वालों ने ससुराल वालों केा समझाये उसके बाद दिनंाक 18-9-23 को जेठ नीलेश लोधी, देवर प्रहलाद लोधी उसे लेने मोहास आये वह उनके साथ फिर से ससुराल गयी उसकी ससुराल वालेां के व्यवहार में कोई परिवतर्न नहीं आया, बात बात पर उसे ताने देकर प्रताड़ित करते रहे, दिनंाक 19-9-23 को सुवह सास बोली कि शादी में जो जेवर हमने दिये सभी वापस कर दो उसके बाद अपने मायके वालों को जो बताना है बता देना, उस समय जेठानी पूड़ी बना रही थी तो कढाई का खोलता तेल उसके पैर में डाल दिया तो वह घर से बाहर भागी आसपास के लोग इकट्ठे हो गये तो सास बोली कि बहू को पागल पन के दौरे पड़ते हैं इसके बाद से शादी के बाद से ही आज तक उसे दहेज कम लाने की बात को लेकर प्रताड़ित करते रहते हैं एवं मारते पीटते हैं दिनंाक 20-9-23 को ग्राम मुहास छोड़कर चले गये एवं उसे रखने से मना कर दिये। उसकी ससुराल वाले ससुराल में बनायीे वीडियो को रिश्तेदारों के यहां भेजकर बदनाम कर रहे हैं तथा पति बोला कि साथ में रहना है तो 2 एकड़ जमीन अपने नाम करवाकर आना तब साथ में रखेगें। कहते हुये चले गये। ससुराल वाले मोबाइल से ताने मारते हैं और तलाक मंाग रहे हैं। लिखित शिकायत पर आरोपी पति नितेश लोधी, जेठ नीलेश लोधी, जेठानी रश्मि लोधी, ससुर हनुमत लोधी, सास रामबाई लोधी, के विरूद्ध धारा 498 ए भादवि तथा 3, 4 दहेज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
पति को शराब पीने से मना करने पर करता था मारपीट
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।