दहेज लोभी पति, सास, ससुर और जेठ, जेठानी पर बरगी ,मझगवां और माढ़ोताल में मामला दर्ज

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:तीन अलग -अलग थाना क्षेत्रों में घर की लक्ष्मी रूपी बहु को प्रताडित करने वाले आरोपी पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी के विरूद्ध पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

पहला मामला

पहला मामला बरगी थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना बरगी में दिनंाक 12-1-24 को श्रीमती पिंकी पटेल उम्र 24 वषर् निवासी मोहास बरगी ने लिखित शिकायत की कि उसकी शादी मई 2021 को हिन्दू रीति रिवाज से नितेश लोधी निवासी ग्राम देवरी थाना ठेमी नरसिंहपुर से हुयी थी शादी में उसके पिता ने ससुराल पक्ष को 5 लाख रूपये नगद एवं 2 लाख रूपये का गृहस्थी का सामान सोने की चैन अंगूठी झुमकी आदि अन्य सामान दिये थे शादी में लगभग 10 लाख रूपये खचर् हुये थे शादी के बाद से ही पति नितेश लोधी, ससुर हनुमत लोधी जेठ नीलेश लोधी एवं जेठानी रश्मि लोधी द्वारा बार बार कम दहेज लेकर आने की कहकर प्रताड़ित करने लगे,   मायके से 5 लाख रूपये लेकर आने के लिये कहे, रूपये न देने पर, शादी के 5 माह बाद पति ने मायके छोड़ दिया था तब उसके मायके वालों ने ससुराल वालों केा समझाये उसके बाद दिनंाक 18-9-23 को जेठ नीलेश लोधी, देवर प्रहलाद लोधी उसे लेने मोहास आये वह उनके साथ फिर से ससुराल गयी उसकी ससुराल वालेां के व्यवहार में कोई परिवतर्न नहीं आया, बात बात पर उसे ताने देकर प्रताड़ित करते रहे, दिनंाक 19-9-23 को सुवह सास बोली कि शादी में जो जेवर हमने दिये सभी वापस कर दो उसके बाद अपने मायके वालों को जो बताना है बता देना, उस समय जेठानी पूड़ी बना रही थी तो कढाई का खोलता तेल उसके पैर में डाल दिया तो वह घर से बाहर भागी आसपास के लोग इकट्ठे हो गये तो सास बोली कि बहू को पागल पन के दौरे पड़ते हैं इसके बाद से शादी के बाद से ही आज तक उसे दहेज कम लाने की बात को लेकर प्रताड़ित करते रहते हैं एवं मारते पीटते हैं दिनंाक 20-9-23 को ग्राम मुहास छोड़कर चले गये एवं उसे रखने से मना कर दिये। उसकी ससुराल वाले  ससुराल में बनायीे वीडियो को रिश्तेदारों के यहां भेजकर बदनाम कर रहे हैं तथा पति बोला कि साथ में रहना है तो 2 एकड़ जमीन अपने नाम करवाकर आना तब साथ में रखेगें। कहते हुये चले गये। ससुराल वाले मोबाइल से ताने मारते हैं और तलाक मंाग रहे हैं। लिखित शिकायत पर आरोपी पति नितेश लोधी, जेठ नीलेश लोधी, जेठानी रश्मि लोधी, ससुर हनुमत लोधी, सास रामबाई लोधी, के विरूद्ध धारा 498 ए भादवि तथा 3, 4 दहेज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

पति को शराब पीने से मना करने पर करता था मारपीट 

वहीं मझगवां थाना में आज दिनंाक 12-1-24 को श्रीमती रौनक यादव उम्र 19 वषर् निवासी खिरहनी खुदर् मझगवां ने रिपोटर् दजर् कराई कि उसकी शादी हिन्दू रीति रिवाज से  मई 2023 को ग्राम धनगवां बुधारी के अंकित यादव के साथ हुयी थी शादी में उसके माता पिता एवं मौसा मोसी ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था । पति अंकित यादव शराब पीकर घर आया उसने पति को शराब पीनेे से मना किया जो नही माना इसी बात को लेकर पति अंकित सास ससुर से भी वाद विवाद करने लगा, दिनंाक 1-1-24 को पति अंकित यादव उसे अपने साथ लेकर सैलवारा मंदिर के दशर्न के लिये बोलकर घर से लाया था मंदिर ना ले जाकर मामा ससुर के घर नया गांव में छोड़कर बोले कि अभी आता है तब मंदिर चलेगें, रात लगभग 8 बजे पति शराब पीकर आये बोले कि घर चलो उसने कहा कि वह पेट से है उसे तकलीफ है पैदल नहीं जायेगी तभी मामा ससुर का लड़का रोहित यादव बोले कि रात में नहंी जाना है पति अंकित यादव उनसे विवाद कर उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट कने लगे और साथ में पैदल घर ले जाने लगे रास्ते में भी बेल्ट से मारपीट किये ससुर को जानकारी मामा ससुर के द्वारा देने पर ससुर राजैन्द्र यादव एवं बडे ससुर के लड़का अजय यादव रास्ते में मिले हम लोगों को घर ले गये, कुछ देर बाद पति भी घर आ गया उसके साथ मुंह दबाकर हाथ मुक्कों से मारपीट किया तथा दूसरे दिन दोपहर में भी पति ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया, मारपीट से उसे सिर कमर आंख के पास एवं शरीर में चोट आयीं हैं  रिपोटर् पर धारा 498 ए, 323, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
तीसरा मामला 
तीसरा मामला माढ़ोताल थाना क्षेत्र का है पुलिस के अनुसार थाना माढोताल में दिनंाक 12-1-24 की शाम श्रीमती साक्षी विश्वकमार् उम्र 26 वषर् निवासी करमेता ने रिपोटर् दजर् कराई कि उसकी शादी मई 2023 को हिन्दू रीति रिवाज से सिद्धाथर् शमार् निवासी उखरी रोड लहरी आश्रम जबलपुर से हुई थी शादी के बाद से पति उसके साथ दुव्यर्वहार करता था तथा उससे तलाक लेकर  अपनी दोस्त दीक्षा के साथ रहने के लिये कहता था, सास साधना शमार्, ससुर श्यामसंुदर शमार्, जेठ राहुल शमार् को इस बात की जानकारी थी लेकिन तीनों उसे दहेज का उलाहना देकर कहते थे कि तुम अपने मायके से क्या लायी हो जैसा सिद्धाथर् बोलता है चुपचाप सुना  करो, सास आये दिन छोटी छोटी बातों को लेकर लड़ाई करती थी सास ने पूरे उसके जेवर छीनकर अपने पास रख लिये और बोली कि सिद्धाथर् की दिमागी हालत ठीक नहीं है मायके चली जाओ उसके बाद वह मायके आ गयी, दिनंाक 15-12-23 को पति जेठ सास, ससुर उसे माता पिता के घर शारदा नगर आये और कहने लगे कि हम जब आयें तो आप स्विफ्ट गाडी देगें, तभी हम साक्षी को अपने घर ले जायेंगे, उसने मना किया तो उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट कर गाली गलोज करते हुये बोले कि बिना गाड़ी के अगर घर आयी तो जान से खत्म कर देगें।वहीं पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 294, 323, 506, 498 ए, 34 भादवि तथा 3, 4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर  मामले कि जांच सुरु कर दी है।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें