सिहोरा में अमृत भारत स्टेशन निर्माण के बीच परेसान यात्री 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :सिहोरा में अमृत भारत स्टेशन निर्माण के बीच यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।दरसअल सिहोरा रेलवे स्टेशन को मॉडल बनाने प्लेटफॉर्म सहित सराउंडिंग एरिया में विकास कार्यों को अमली जामा पहनाया जा रहा है।इसे पूरा करने में अभी काफी समय और लग सकता है। काम धीमा होने से यात्रियों और कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।निर्माण के चलते स्टेशन पर हर तरफ तोड़फोड़ व अव्यवस्था है।

प्लेटफार्म की मरम्मत करायें जाने के कारण यात्रियों को अपनी यात्रा प्रारंभ करने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ता है वही निर्माण कार्यों की कारण बिखरी निर्माण सामग्री के कारण प्लेटफॉर्म में गंदगी का साम्राज्य स्थापित हो गया है इसके अलावा प्लेटफार्म की उचाई बढ़ाई गई है। इस प्लेटफार्म पर शेड्, एलईडी कोच स्टेट्स डिसप्ले, लाइट सहित अन्य काम भी लंबित हैं। इन सब कामों में दो से तीन महीने का समय लग सकता है।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सिहोरा रोड़ स्टेशन पर रुपये निर्माण कार्य तो करीब छह महीने से चल रहा है। निर्माण के दौरान होने वाली परेशानियों के समाधान का कोई बंदोबस्त नहीं किया गया। निर्माण के चलते यात्रियों को ट्रेनों की प्रतीक्षा करने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

 


इस ख़बर को शेयर करें