बिना डिग्री अनाधिकृत रूप से किया जा रहा उपचार, बीएमओ के निरीक्षण मे झोलाछाप डॉक्टरो की हकीकत आई सामने
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : बहोरीबंद विकासखंड क्षेत्र मे बड़ी संख्या मे बिना डिग्री के अनाधिकृत रूप से झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का उपचार कर रहे है!इसकी हकीकत उस समय मंगलवार को सामने आई जब बहोरीबंद बीएमओ डॉ आनंद अहिरवार ने विकासखंड क्षेत्र के ग्रामीण अंचलो का दौरा किया!बीएमओ ने ग्राम बड़खेड़ा, चरगवां व बरतरी पहुंचें!
ग्राम बड़खेड़ा मे विश्वास क्लीनिक, बरतरी मे गौतम क्लीनिक व चरगवा मे मंसूरी क्लीनिक पहुँचे!जहाँ बीएमो ने मेडिकल स्टोर्स व चिकित्सकीय उपचार के संबंध मे दस्तावेज मंगाए तो संबंधित झोलाछाप डॉक्टर यह कहते हुए नजर आये कि अभी वर्तमान मे दस्तावेज घर मै है इस कारण उपलब्ध नही हो सकते एक दो दिन मे उपलब्ध करवा देंगे!जिस पर बीएमओ ने सख्त निर्देश दिए कि यह गफलतबाजी नही चलेगी, दस्तावेज उपलब्ध कराये नही तो क्लीनिक सील सहित आपके विरुद्ध भी कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी!जिस पर झोलाछाप चिकित्सको ने दो दिवस की मोहलत बीएमओ से मांगी!
जिस पर बीएमओ ने दो दिवस मे समस्त दस्तावेज उपलब्ध कराने निर्देशित किया!बीएमओ डॉ आनंद अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को निरीक्षण मै तीन क्लीनको का जायजा लिया गया!जहाँ सभी जगह होम्योंपैथिक की डिग्री पर आयुर्वेदिक व एलोपैथिक का उपचार करना पाया गया!जिस पर पंचनामा कार्रवाई की गईं व दो दिवस मे समस्त दसतावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है!क्लीनिक संचालन व डॉक्टरी संबंधित दस्तावेज उपलब्ध न कराने पर संबंधित क्लीनको को सील करते हुए झोलाछाप डॉक्टरो के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।